लखनऊ, 9 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश को बड़े पैमाने पर सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्ष 2024 की समाप्ति से पहले प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की तरह बना देने का एलान कर दिया है। शनिवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन रोड कांग्रेस के 81वें संस्करण का उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह घोषणा की।
केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी का लखनऊ प्रवास। pic.twitter.com/UAjtLPcoQp
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) October 8, 2022
अगले 26 माह में सड़क निर्माण पर खर्च किए जाएंगे 5 लाख करोड़ रुपये
नितिन गडकरी ने यूपी को सड़कों के लिए आठ हजार करोड़ की सौगात देते हुए कहा कि अगले करीब 26 महीने में सड़क निर्माण पर 5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी का जिक्र करते हुए कहा, ‘वे कहते थे कि अमेरिका अमीर है, इस वजह से उसके पास सड़कें हैं, ऐसा नहीं है। बल्कि अमेरिका में सड़के हैं, इसलिए अमेरिका अमीर है। 2024 से पहले यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी बन जाएंगी।’ इस दौरान मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
2024 तक उतर प्रदेश का रोड बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर होगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 तक उतर प्रदेश का रोड बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्देश है कि भारत की 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था को नंबर पांच से नंबर एक पर लाना है। उसके लिए रोड का निर्माण अति आवश्यक है।
नितिन गडकरी ने तमाम योजनाओं के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि शाहाबाद बाईपास-हरदोई बाईपास की योजना को मंजूरी दे दी गई है। इस पर 1212 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शाहजहांपुर से शाहाबाद बाईपास तक करीब 35 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 950 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है। वहीं, मुरादाबाद से काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 2007 करोड़ और गाजीपुर से बलिया के बीच 1708 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा।
13 रेल ओवर ब्रिज की 1000 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर
गडकरी ने कहा, “जरूरी नहीं है कि हमारे पास सबकुछ ‘बेस्ट’ ही हो। समय की मांग है कि ‘वेस्ट’ का प्रयोग कर उतर प्रदेश में वातावरण को बिना नुकसान पहुंचाए सड़क का निर्माण किया जाए। ईकोनामी, ईकोलाजी के साथ पर्यावरण और परिवेश पर भी ध्यान देना होगा। प्रदेश में 13 रेल ओवर ब्रिज की 1000 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की गई है।”
सीएम योगी बोले – यूपी के हर छोर से लखनऊ को फोर लेन कनेक्टिविटी से जोड़ेंगे
सीएम योगी ने इस अवसर पर कहा कि यूपी के हर छोर से लखनऊ को फोर लेन कनेक्टिविटी से जोड़ने की योजना पर काम हो रहा है। जल्द ही आप प्रदेश के जिस छोर से प्रवेश करेंगे, फोर लेन सड़क मिलेगी। 8 से 11 अक्टूबर तक चलने वाले अधिवेशन में सड़क निर्माण से जुड़ीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों के 2500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

