Site icon Revoi.in

नितिन गडकरी बोले – ‘एमपी में भाजपा के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं, 3 राज्यों में हमारी जीत निश्चित’

Social Share

नागपुर, 14 नवम्बर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के संदर्भ में मंगलवार को दावा किया है कि भाजपा की तीन राज्यों में जीत निश्चित है। उन्होंने साथ ही इन अटकलों को खारिज किया कि मध्य प्रदेश में भाजपा के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर है। उन्होंने दावा किया कि वहां सरकार ने अच्छा काम किया है और सत्ता में वापसी करेगी।

गडकरी ने अपने गृहनगर में संक्षिप्त बातचीत के दौरान कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 20 वर्षों में किए गए अच्छे काम और पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में किए गए काम के कारण हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश में जीत हासिल करेंगे।’

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से पांत में से तीन राज्यों में जीत हासिल करने जा रहे हैं। मिजोरम में हमारी संख्या बढ़ेगी और तेलंगाना में हमें जीत मिलेगी। मुझे विश्वास है कि हम 2024 में लोकसभा चुनाव भी जीतने जा रहे हैं।’

अशोक गहलोत ने राजस्थान में किसी सत्ता विरोधी लहर को खारिज किया

इस बीच, राजस्थान चुनाव के बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। सरकार ने अच्छा काम किया है। माहौल देखकर मैं कह सकता हूं कि सरकार दोबारा बनेगी… हमने अच्छा शासन दिया है।’

हम आतंकियों से सहानुभूति रखते हैं तो केंद्र हमारी सरकार बर्खास्त क्यों नहीं कर देता?’

अशोक गहलोत ने कहा कि पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क कनेक्टिविटी प्रदान की। राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है। उन्होंने कहा, ‘पीएम (मोदी) ने कहा कि कांग्रेस सरकार आतंकवादियों से सहानुभूति रखती है और राज्य को बर्बाद कर देगी। यदि हमारी सरकार आतंकवादियों का समर्थन करती है तो केंद्र हमारी सरकार को बर्खास्त क्यों नहीं कर रहा है? उनके पास ऐसा करने का अधिकार है। इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और आप केवल चुनाव के दौरान लोगों को भड़का रहे हैं।’

भगवा पार्टी की आलोचना करते हुए सीएम गहलोत ने कहा, ‘भाजपा नेता आते हैं और धर्म के नाम पर उत्तेजक बातें कहते हैं।’ वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ‘आज ऐसा समय है, जब देश को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है और कांग्रेस को विकल्प बनाने के लिए हमें राज्य चुनाव जीतना होगा। इसलिए, यह जरूरी है कि कांग्रेस इन 4-5 राज्यों के चुनाव जीते क्योंकि अगले साल लोकसभा है।’