Site icon hindi.revoi.in

नागपुर में बोले नितिन गडकरी – मौजूदा हालात को देखते हुए राजनीति छोड़ने की इच्छा होती है

Social Share

नागपुर, 25 जुलाई। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि उनका अकसर राजनीति छोड़ने का मन करता है क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि जिंदगी में करने के लिए बहुत कुछ है। अपने गृहनगर में गडकरी की ओर से की गई इस टिप्‍पणी ने सियासी जगत में हलचल मचा दी है।

राजनीति के अलावा भी जिंदगी में करने के लिए बहुत कुछ है

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने शनिवार को यहां समाजसेवी गिरीश गांधी के सम्‍मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘कई बार मुझे लगता है कि मुझे राजनीति छोड़ देनी चाहिए। राजनीति के अलावा भी जिंदगी में करने के लिए बहुत कुछ है। मेरा मानना है कि राजनीति, सामाजिक बदलाव के लिए है, लेकिन अब यह सत्‍ता में बने रहने का जरिया अधिक बन गई है।’

गौरतलब है कि गिरीश गांधी विधान परिषद के पूर्व सदस्‍य रहे हैं। उन्‍होंने वर्ष 2014 में शरद पवार की राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। गडकरी ने बताया कि उन्‍होंने हमेशा ‘गिरीश भाऊ’ को सियासत से दूर रखने का प्रयास किया था।

आज की राजनीति 100 फीसदी सत्‍ता में आने पर केंद्रित

नितिन गडकरी ने कहा, ‘महात्मा गांधी के समय की राजनीति और आज की राजनीति में बहुत बदलाव हुआ है। बापू के समय में राजनीति देश, समाज, विकास के लिए होती थी, लेकिन आज हम जो राजनीति देख रहे हैं, वह 100 फीसदी सत्‍ता में आने पर केंद्रित है।  हमें समझना होगा कि राजनीति का क्या मतलब है। क्या यह समाज, देश के कल्याण के लिए है या सरकार में रहने के लिए है?’

जॉर्ज फर्नांडीस की सादगीपूर्ण जीवन शैली के लिए प्रशंसा की

गडकरी ने दिवंगत समाजवादी राजनेता जॉर्ज फर्नांडीस की सादगीपूर्ण जीवन शैली के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा क्योंकि उन्होंने कभी भी सत्ता की भूख की परवाह नहीं की। उन्होंने ऐसा प्रेरणादायक जीवन जिया…जब लोग मेरे लिए बड़े-बड़े गुलदस्ते लाते हैं या मेरे पोस्टर लगाते हैं तो मुझे इससे नफरत है।’

Exit mobile version