Site icon hindi.revoi.in

नितिन गडकरी की घोषणा : देश में दुर्घटना परीक्षणों के आधार पर वाहनों को दी जाएगी स्टार रेटिंग

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 24 जून। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि नया कार मूल्यांकन कार्यक्रम ‘भारत एनसीएपी’ एक तंत्र का प्रस्ताव करता है, जिसमें भारत में ऑटोमोबाइल को क्रैश परीक्षणों में उनके प्रदर्शन के आधार पर ‘स्टार रेटिंग’ दी जाएगी।

नितिन गडकरी ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम एक उपभोक्ता-केंद्रित प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा, जिससे ग्राहक अपनी स्टार-रेटिंग के आधार पर सुरक्षित कारों का विकल्प चुन सकेंगे, जबकि सुरक्षित वाहनों के निर्माण के लिए भारत में मूल उपकरण निर्माताओं के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा।

गडकरी ने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने अब भारत एनसीएपी (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) शुरू करने के लिए जीएसआर अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है, जिसमें भारत में ऑटोमोबाइल को क्रैश टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर स्टार रेटिंग दी जाएगी।’

उन्होंने जोर देकर कहा कि क्रैश परीक्षणों के आधार पर भारतीय कारों की स्टार रेटिंग न केवल कारों में संरचनात्मक और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बल्कि भारतीय ऑटोमोबाइल की निर्यात-योग्यता को बढ़ाने के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि भारत एनसीएपी के परीक्षण प्रोटोकॉल को मौजूदा भारतीय नियमों में फैक्टरिंग वैश्विक क्रैश-टेस्ट प्रोटोकॉल के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे ओईएम अपने वाहनों का परीक्षण भारत की अपनी इन-हाउस परीक्षण सुविधाओं में कर सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘भारत एनसीएपी भारत को दुनिया में शीर्ष ऑटोमोबाइल हब बनाने के मिशन के साथ हमारे ऑटोमोबाइल उद्योग आत्मानिर्भर को बनाने में एक महत्वपूर्ण साधन साबित होगा।’

Exit mobile version