Site icon Revoi.in

निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया भाजपा सरकार का ‘श्वेत पत्र’, UPA कार्यकाल में हुए 15 घोटालों का जिक्र

Social Share

नई दिल्ली, 8 फरवरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व घोषणानुसार संसद के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को मोदी सरकार की तरफ से लोकसभा में ‘श्वेत पत्र’ पेश कर दिया। सरकार यह श्वेत पत्र यूपीए सरकार के दौरान कथित आर्थिक कुप्रबंधन के खिलाफ लेकर आई है। इसके विरोध में कांग्रेस आज दोपहर ‘ब्लेक पेपर’ जारी कर चुकी है। अब शुक्रवार को मध्याह्न 12 बजे से ‘श्वेत पत्र’ पर चर्चा शुरू हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण के दौरान भी इस संबंध में घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार एक ‘श्वेत पत्र’ पेश करेगी, जो यूपीए दशक और एनडीए दशक को कवर करेगा। इसमें यूपीए शासन के वित्तीय कुप्रबंधन और एनडीए शासन की वित्तीय समझदारी को दिखाने के लिए एक तुलनात्मक विश्लेषण होगा।

मोदी सरकार इसलिए लेकर आई है श्वेत पत्र

मोदी सरकार की ओर से पेश ‘श्वेत पत्र’ के जरिए सांसदों को बताया गया कि वर्ष 2014 से पहले (मोदी सरकार बनने से पहले) देश के सामने किस तरह के शासन, आर्थिक और राजकोषीय संकट थे। इसके अलावा सांसदों के माध्यम से जनता को ये बताया जाएगा कि आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए मोदी सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। इस श्वेत पत्र में यूपीए के कार्यकाल में हुए 15 घोटालों का जिक्र किया गया है। इसमें 2G स्कैम, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला आदि शामिल हैं।

श्वेत पत्र‘ में गिनाई गईं UPA सरकार की ये खामियां

सीतारमण ने श्वेत पत्र के इन प्रमुख बिन्दुओं का किया जिक्र

कांग्रेस के ब्लैक पेपरपर पीएम मोदी का तंज!

इस बीच ‘श्वेत पत्र’ के खिलाफ कांग्रेस की ओर से जारी किए गए ‘ब्लैक पेपर’ पर पीएम मोदी ने राज्यसभा में निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘काले कपड़ों में सदन को फैशन शो देखने का भी मौका मिला। कभी-कभी कुछ काम इतने अच्छे होते हैं, जो लंबे समय तक उपयोगी होते हैं। हमारे यहां कुछ अच्छी चीज कर लेते हैं तो परिवार में एक स्वजन ऐसा भी आ जाता है, जो कहता है कि अरे नजर लग जाएगी, काला टीका लगा देता हूं। आज पिछले 10 वर्षों में जो काम हुए हैं, उसको किसकी नजर ना लग जाए, इसलिए खड़गे जी काला टीका लगाकर आए हैं। आज हमारे कार्यों को नजर ना लग जाए, इसलिए आप जैसे वरिष्ठ सांसद काला टीका लगाकर आए हैं तो ये अच्छी बात है।’