Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : निकहत जरीन को कांस्य पदक, परवीन हुडा ने हासिल किया पेरिस ओलम्पिक कोटा  

Social Share

हांगझू, 1 अक्टूबर। दो बार की विश्व चैम्पियन निकहत जरीन को यहां 19वें एशियाई खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के 50 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं परवीन हुडा ने 57 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश से पदक पक्का किया।

हांगझू जिम्नेजियम की मुक्केबाजी रिंग में निकहत को 50 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में थाईलैंड की चुथामात रक्सत के खिलाफ 2-3 से पराजय का सामना करना पड़ा। हालांकि निकहत सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ ही ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिया था।

थाई मुक्केबाज रक्सत के हाथों 2-3 से हारीं निकहत

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की शुरुआत में विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जरीन और रक्सत का आमना-सामना हुआ था और तब भारतीय मुक्केबाज शीर्ष पर रही थी। इस बार दोनों के बीच बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

निकहत ने अपने फुटवर्क का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए अपने अटैक और डिफेंस पर खासा ध्यान दिया और बीच-बीच में उन्होंने कई पंच भी जड़े, लेकिन अंत में भारतीय मुक्केबाज को अंकों के आधार पर हार झेलनी पड़ी।

परवीन ने 57 किलो वर्ग में उज्बेकी बॉक्सर को 5-0 से मात दी

उधर परवीन हुड्डा ने उज्बेकिस्तान की सितोरा टर्डिबेकोवा को सर्वसम्मत निर्णय (5-0) से हराकर 57 किग्रा सेमीफाइनल में जगह बनाई। 23 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने अपने पहले एशियाई खेलों में पदक के साथ-साथ अगले वर्ष पेरिस 2024 ओलम्पिक में भारत के लिए कोटा भी हासिल कर लिया। परवीन अब बुधवार को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की लिन यू टिंग से भिड़ेंगी।

60 किलो में जैस्मी लेम्बोरिया पदक सुनिश्चित नहीं कर सकीं

लेकिन रिंग में आज उतरीं दिन की तीसरी भारतीय मुक्केबाज जैस्मीन लेम्बोरिया भारत के लिए मेडल सुनिश्चित करने में असफल हुईं। उन्हें महिलाओं के 60 किग्रा क्वार्टर में डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया की अनगयोंग वोन के खिलाफ RSC (रेफरी स्टॉप काउंट) के तहत हार मिली।

दरअसल, एशियाई खेलों में मुक्केबाजी पेरिस 2024 ओलम्पिक के लिए एक क्वालीफायर इवेंट भी है। पुरुषों की स्पर्धाओं में, सात भार वर्गों में से प्रत्येक में स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को पेरिस 2024 के लिए कोटा जारी किया जाएगा। महिलाओं की कैटेगरी में 66 किग्रा और 75 किग्रा के अलावा सभी कैटेगरी के लिए चार कोटा शामिल हैं। 66 किग्रा और 75 किग्रा में पुरुषों की तरह दो बर्थ दी जाएंगी।

Exit mobile version