पेरिस, 28 जुलाई। दो बार की विश्व चैम्पियन भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने पेरिस ओलम्पिक खेलों के नॉर्थ पेरिस एरिना में रविवार को अपने अभियान की विजयी शुरुआत की और महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में जर्मनी की मैक्सी करीना क्लोट्जर को 5-0 के सर्व-सम्मत निर्णय से हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली।
निकहत ने जर्मन मुक्केबाज क्लोट्जर को 5-0 के अंतर से मात दी
जर्मन मुक्केबाज ने राउंड ऑफ 32 मैच शुरू होते ही फ्रंटफुट पर मुकाबला शुरू किया निकहत पर बढ़त बना ली। 28 वर्षीया भारतीय मुक्केबाज ने भी कुछ जोरदार पंच लगाए, लेकिन पहले राउंड के बाद जजों का फैसला 3-2 से क्लोट्जर के पक्ष में रहा।
#TeamIndia's Medal Tally Update at #ParisOlympics2024
India enters the medals tally thanks to @realmanubhaker 's sensational performance to win the #Bronze 🥉medal in the Women's 10m Air Pistol 🔫 event pic.twitter.com/GikrKJTxti
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2024
हालांकि निकहत ने दूसरे राउंड के शुरुआती सेकेंड से ही अटैक शुरू कर दिया। नियमों को न मानने के लिए दोनों मुक्केबाजों के एक-एक अंक काटे गए, लेकिन निकहत ने मैच को अपने हक में कर लिया और दूसरे राउंड में सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर ली।
तीसरे राउंड तक दोनों मुक्केबाज थक गई थीं, लेकिन निकहत ने प्रतिद्वंद्वी के लगातार हमलों से बचने के लिए अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल किया। आखिरकार, दो बार की विश्व चैम्पियन तीसरे राउंड में भी हावी रहीं और शुरुआती दो मिनट के बाद वापसी करते हुए सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।
🗓 𝗗𝗔𝗬 𝟯 𝗮𝗻𝗱 𝗮 𝗰𝗵𝗮𝗻𝗰𝗲 𝘁𝗼 𝗮𝗱𝗱 𝟯 𝗺𝗼𝗿𝗲 𝗺𝗲𝗱𝗮𝗹𝘀! As we move on to day 3 of #Paris2024, here are some key events lined up for tomorrow 👇
🔫 Ramita Jindal and Arjun Babuta will feature in the finals of the women's and men's 10m Air Rifle events… pic.twitter.com/q8wTmNSZdg
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 28, 2024
निकहत जरीन अब एक अगस्त को राउंड ऑफ 16 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की शीर्ष वरीयता प्राप्त वू यू के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार हैं। वू यू 52 किग्रा में मौजूदा विश्व चैम्पियन हैं और उन्होंने एशियाई खेल 2023 में भी स्वर्ण पदक जीता था।
अमित पंघाल व जैस्मीन के मुकाबले मंगलवार को
अन्य भारतीय मुक्केबाज अब मंगलवार, 30 जुलाई को एक्शन में होंगे, जहां अमित पंघाल और जैस्मीन लेम्बोरिया क्रमशः पुरुषों के 51 किग्रा और महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे। लेम्बोरिया का मुकाबला टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता फिलीपींस की नेस्टी पेटेसियो से होगा जबकि पंघाल जाम्बिया के पैट्रिक चिनेम्बा से भिड़ेंगे।
रोइंग : बलराज पंवार क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
पेरिस खेलों में भारत के एकमात्र रोवर बलराज पंवार ने पुरुष एकल स्कल्स क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। 25 वर्षीय आर्मी मैन रेपेचेज 2 में 7:12.41 का समय लेकर मोनाको के क्वेंटिन एंटोगनेली के बाद दूसरे स्थान पर रहे। उनके रेपेचेज ग्रुप के अन्य तीन प्रतिभागी सेमीफाइनल E/F में आगे बढ़े।
अपने ओलम्पिक डेब्यू पर पंवार मंगलवार, 30 जुलाई को क्वार्टरफाइनल में हिस्सा लेंगे। उनके पास किसी भी ओलंपिक रोइंग स्पर्धा में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने का मौका होगा। यह रिकॉर्ड वर्तमान में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स जोड़ी के नाम है, जो टोक्यो 2020 में अपने इवेंट में 11वें स्थान पर रहे थे। पिछले वर्ष हांगझू एशियाई खेलों में पंवार फाइनल ए में चौथे स्थान पर रहे थे।
टेनिस : सुमित नागल पुरुष एकल से हुए बाहर
इस बीच पेरिस खेलों में उतरे भारत के एकमात्र टेनिस एकल खिलाड़ी सुमित नागल रोलां गैरों के लाल बजरी युक्त कोर्ट पर में फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट के हाथों पहले राउंड में हार गए। इस वर्ष की शुरुआती तीनों ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में भागीदारी करने वाले विश्व रैंकिंग में 80वें नंबर के नागल को 68वें नंबर के मौटेट ने दो घंटे 28 मिनट में 6-2, 2-6, 7-5 से हराया। टोक्यो 2020 में, नागल ने अपनी पहली ओलम्पिक उपस्थिति में दूसरे राउंड में जगह बनाई थी।
तीरंदाजी : भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में हारी
वहीं भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ 0-6 से निराशाजनक पराजय का सामना करना पड़ा। अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी की चौथी वरीयता प्राप्त टीम ओलम्पिक पदक विजेता गैबी श्लोसेर की अगुआई वाली डच टीम के खिलाफ 51-53, 49-54, 48-53 से हार गई।
🇮🇳 𝗔 𝗱𝗶𝗳𝗳𝗶𝗰𝘂𝗹𝘁 𝗿𝗲𝘀𝘂𝗹𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗼𝘂𝗿 𝗮𝗿𝗰𝗵𝗲𝗿𝘀! The Indian women's team faced defeat against the Netherlands in the quarter-final, ending their campaign in the women's team archery event.
🏹 A close first set was followed by a disappointing performance in the… pic.twitter.com/fMLJU7iQ41
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 28, 2024
तैराकी : श्रीहरि नटराज व धिनिधि देसिंघु का अभियान समाप्त
पेरिस ला डिफेंस एरिना स्थित स्वीमिंग पूल की बात करें तो भारत की दो सदस्यीय टीम में एक श्रीहरि नटराज अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद, पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के प्रिलिमिनरी राउंड में 33वें स्थान पर रहे। उन्होंने 55.01 सेकेंड का समय लिया, जो 16वें स्थान पर मौजूद ग्रेट ब्रिटेन के जॉनी मार्शल द्वारा निर्धारित 53.93 सेकेंड के समय से काफी कम था। हीट में शीर्ष 16 एथलीट ही सेमीफाइनल में पहुंचे।
वहीं 14 वर्ष की उम्र में अपना ओलम्पिक डेब्यू करते हुए धीनिधि देसिंघु महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट में 2:06.96 समय के साथ 23वें स्थान पर रहीं। हीट 1 में चार्ट में शीर्ष पर रहने के बावजूद, 200 मीटर फ्रीस्टाइल राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक शीर्ष 16 अंक से काफी पीछे रह गई। इसकेसाथ ही दोनों भारतीय तैराकों का अभियान समाप्त हो गया।