Site icon hindi.revoi.in

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल : मुक्केबाजी रिंग में निकहत, अमित और नीतू ने लगाए स्वर्णिम पंच

Social Share

बर्मिंघम, 7 अगस्त। 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी रिंग में रविवार को भारतीय मुक्केबाजों ने भी जलवा बिखेरा और सायंकालीन सत्र शुरू होने के पहले ही विश्व चैंपियन निकहत जरीन की अगुआई में तीन स्वर्ण पदक जीत लिए। निकहत के अलावा अमित पंघाल और नीतू गंघास ने भी स्वर्णिम सफलता हासिल की।

निकहत ने अंग्रेज मुक्केबाज को 5-0 से शिकस्त दी

विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने लाइट फ्लाईवेट (48-50 किग्रा) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली मैकनॉल को अंकों के आधार पर 5-0 से मात दी और भारतीय मुक्केबाजी दल को दिन का तीसरा स्वर्ण दिलाया।

इसी वर्ष इस्तांबुल विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकीं निकहत ने गोल्ड कोस्ट खेलों की रजत पदक विजेता मैकनॉल पर शुरुआत से ही मुक्के जड़े और उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

नीतू गंघास ने पदार्पण में जीता स्वर्ण

निकहत के पूर्व अमित पंघाल और नीतू गंघास ने भी दबदबे भरा प्रदर्शन जारी रखा और फाइनल में मेजबान देश इंग्लैंड के मुक्केबाजों को पराजित किया।

सबसे पहले रिंग में उतरी नीतू ने महिलाओं के मिनिममवेट (45-48 किग्रा) वर्ग के फाइनल में रेस्जटान डेमी जेड को 5-0  परास्त किया। दो बार की युवा विश्व चैपियनशिप पदक विजेता नीतू ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदार्पण में ही गजब का आत्मविश्वास दिखाया और फाइनल में भी वह इसी अंदाज में खेलीं, जैसे पिछले मुकाबलों में खेली थीं।

अमित ने गोल्ड कोस्ट के रजत को स्वर्ण में बदला

नीतू के बाद अमित पंघाल ने पुरुषों के फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग में मैकडोनल्ड कियारान को 5-0 के अंतर से ही हराकर स्वर्ण पदक जीता। चार वर्ष पूर्व गोल्ड कोस्ट खेलों में अमित ने रजत जीता था।

भारत पदकों का अर्धशतक पूरा करने के करीब

लगातार दूसरे दिन पदकों की बौछार के बीच भारतीय पदक तालिका में पांचवें स्थान पर बरकरार है और शाम ढलने के पहले उसके खाते में 49 पदक जुड़ चुके थे, जिनमें 17 स्वर्ण, 13 रजत और 19 कांस्य शामिल थे। इनमें आज जीते गए मुक्केबाजी में तीन स्वर्ण, एथलेटिक्स में एक स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य तथा महिला हॉकी में कांस्य पदक शामिल थे।

Exit mobile version