Site icon Revoi.in

कोरोना से राहत :  यूपी में रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि घटी, अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी पाबंदी

Social Share

लखनऊ, 13 फरवरी। देश के अन्य हिस्सों की भांति उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू (नाइट कर्फ्यू) की अवधि घटाने का फैसला किया है। इस क्रम में रविवार (13 फरवरी) से राज्य में कर्फ्यू का वक्त रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से इस आशय का आदेश जारी किया गया।

राज्य में 25 दिसम्बर से लागू है नाइट कर्फ्यू

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच राज्य में गत 25 दिसम्बर से ही रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू है। हालांकि शुरुआत में भी इसकी अवधि रात्रि 11 बजे से सुबह बजे तक थी। लेकिन छह जनवरी से इसे बढ़ाकर रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया था।

9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खुल चुके हैं, पहली से 8वीं तक सोमवार से खुलेंगे

कोरोना के सिकुड़ते दायरे के बीच प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों को भी खोलने के आदेश जारी किया जा चुका है। इस क्रम में 9वीं से 12वीं तक स्कूल सात फरवरी से खुल चुके हैं जबकि पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल 14 फरवरी से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।

राज्य में कोरोना के 15,276 एक्टिव केस

राज्य में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात के बारे में बात करें तो शुक्रवार को दिनभर में 1,776 नए मामले सामने आए थे जबकि 3,101 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। इस दौरान 10 लोगों की मौत भी हुई। राज्य में अब 15,276 एक्टिव मरीज हैं।