Site icon hindi.revoi.in

कोरोना से राहत : मुंबई में नाइट कर्फ्यू खत्म, सिनेमाघर व रेस्तरां अब 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे

Social Share

मुंबई, 1 फरवरी। देश के ज्यादातर हिस्सों की भांति आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। यही कारण है कि मायानगरी से मंगलवार को नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही रेस्तरां और सिनेमाघरों पर भी लागू प्रतिबंधों में ढील दी गई है।

बीएमसी के नए आदेश के अनुसार मुंबई में रेस्तरां व थिएटर अब 50 फीसदी क्षमता पर काम कर सकते हैं। स्थानीय पर्यटन स्थल सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे। साप्ताहिक बाजार भी सामान्य समय के अनुसार खुले रहेंगे।

नए आदेश के अनुसार प्रतिस्पर्धी खेलों और घुड़दौड़ सहित अन्य गतिविधियों में 25 फीसदी दर्शकों की अनुमति है। इसी क्रम में भजन, स्थानीय, सांस्कृतिक और लोक मनोरंजन कार्यक्रम 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई।

शादियों के दौरान अधिकतम 200 मेहमानों की छूट

शादियों के दौरान ओपन ग्राउंड और बैंक्वेट हॉल की क्षमता के अनुसार 25 फीसदी तक मेहमानों के आने की इजाजत दी गई है। वहीं, खुले मैदान में 200 लोग शामिल हो सकेंगे। हालांकि किसी भी स्थिति में 200 से ज्यादा मेहमान शामिल नहीं हो पाएंगे।

गौरतलब है कि मुंबई में बीते सोमवार को कोरोना वायरस के 960 नए मामले सामने आए थे और 11 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 1,837 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए थे और 9,900 सक्रिय मामले थे।

Exit mobile version