Site icon hindi.revoi.in

शेयर बाजार : अंतिम क्षणों की रिकवरी में निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स फिसला

Social Share

मुंबई, 5 जुलाई। घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को पूरे दिन दबाव के बाद अंतिम आधे घंटे के कारोबार में रिकवरी नजर आई। नतीजा यह हुआ कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का संवेदी सूचकांक निफ्टी लगातार तीसरे सत्र में नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, लेकिन रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर रहा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का मानक सूचकांक सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ फिर 80,000 के स्तर से नीचे आ गया।

सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ फिर 80,000 के नीचे गया

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 53.07 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 79,996.60 पर बंद हुआ। सूचकांक ने कारोबार के दौरान 80,149.87 का उच्च स्तर और 79,478.96 का निम्न स्तर भी देखा। सेंसेक्स गुरुवार को 80,392.64 अंक का सर्वकालिक उच्चतम स्तर देखने के बाद रिकॉर्ड 80,049.67 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स की 30 कम्पनियों में 19 के शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि 11 लाल निशान में बंद हुए।

निफ्टी 24,323.85 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद

हालांकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 21.70 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,323.85 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 24,363.00 का उच्च स्तर और 23,168.85 का निम्न स्तर देखा। 24 घंटे पहले निफ्टी कारोबार के दौरान 24,401 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध 50 कम्पनियों में 36 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 14 में गिरावट रही।

ओएनजीसी, स्टेट बैंक व रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित इन शेयरों में रही ज्यादा तेजी

दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 4.02 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.44 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.23 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.22 प्रतिशत और हिन्दुस्तान यूनिलीवर 2.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। वहीं एचडीएफसी बैंक 4.58 प्रतिशत, टाइटन कम्पनी 2 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.90 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.76 प्रतिशत और एलटी माइंडट्री 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

FII ने गुरुवार को 2,575.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे

एशिया के अन्य बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को बाजार बंद रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने 2,575.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

Exit mobile version