मुंबई, 2 जनवरी। नव वर्ष 2026 के पहले दिन तो भारतीय शेयर बाजार चमक नहीं बिखेर सका, लेकिन दूसरे दिन रौनक लौटी और पॉवर, बैंक व मेटल शेयरों में मजबूत खरीदारी से कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स शानदार तेजी के साथ बंद हुए। दिनभर की खरीदारी के दम पर एनएसई निफ्टी ने अपना सर्वकालिक उच्चस्तर छुआ और 182 अंक चढ़कर बंद हुआ जबकि बीएसई सेंसेक्स में 573 अंकों की तेजी दर्ज की गई।
शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की तरफ से पूंजी निवेश का सिलसिला जारी रहने और एशियाई बाजारों में मजबूती से घरेलू शेयर बाजारों को तगड़ा समर्थन मिला। वस्तुतः इस पूरे कारोबारी हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब एक-एक फीसदी की तेजी दिखी। यह लगातार दूसरा हफ्ता है, जब बाजार हरे निशान में बंद हुआ।
सेंसेक्स 85,762.01 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 573.41 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,762.01 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 623.67 अंक चढ़कर 85,812.27 तक पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 24 के शेयर मजबूत रहे जबकि छह में गिरावट दर्ज की गई।
ऑल-टाइम हाई बनाने के बाद निफ्टी 26,328.55 पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 182 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 26,328.55 अंक पर बंद हुआ। उसका 52 सप्ताह के पिछला उच्चस्तर 25,325.80 अंक था। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी ने 193.45 अंकों की बढ़त के साथ 26,340.00 का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी हासिल किया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 39 के शेयर हरे निशान पर रुके और 11 में कमजोरी दिखी।
व्यापाक बाजार में और अधिक तेजी
व्यापक बाजार में इससे भी अधिक तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड स्तर छूते हुए करीब एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7% मजबूत होकर बंद हुआ।
निवेशकों ने एक सत्र में कमाए 4.37 लाख करोड़ रुपये
बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 481.29 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 476.92 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस प्रकार निवेशकों की संपत्ति में एक सत्र में करीब 4.37 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
एनटीपीसी के स्टॉक ने 4.67 फीसदी की सर्वाधिक बढ़त देखी
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से एनटीपीसी के स्टॉक ने 4.67 फीसदी की सर्वाधिक बढ़त देखी। ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल शामिल हैं।
FMCG को छोड़ अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर रुके
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो FMCG सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान पर रुके। FMCG इंडेक्स करीब एक फीसदी फिसला जबकि ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स, मीडिया, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पॉवर और पीएसयू शेयरों में एक से दो फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी बैंक इंडेक्स ने भी इंट्राडे कारोबार में 60,203.75 का नया ऑल-टाइम हाई छुआ।
एफआईआई ने 3,268.60 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,268.60 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,525.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत गिरकर 60.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

