Site icon Revoi.in

शेयर बाजार : NIFTY ने रचा इतिहास, पहली बार 20,000 के ऊपर बंद, SENSEX 67,500 के निकट जाकर थमा

Social Share

मुंबई, 13 सितम्बर। कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को तेजी दिखी। इस दौरान निफ्टी (NIFTY) ने इतिहास रच दिया और पहली पार 20,000 के स्तर ऊपर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स (SENSEX) भी 245 अंकों की उछाल के साथ अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। इस तेजी के बीच शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

शेयर बाजार की तेजी को महंगाई के मोर्चे पर राहत और औद्योगिक उत्पादन में उछाल के आंकड़ों से सपोर्ट मिला। स्मॉलकैप शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी दिखी। सेक्टोरल इंडेक्स में टेलीकम्युनिकेशन, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों का इडेक्स एक फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि दूसरी ओर आईटी, ऑटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली का माहौल रहा।

सेंसेक्स में लगातार नौवें दिन तेजी देखने को मिली

कारोबार की समाप्ति पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक Sensex 245.86 अंक या 0.37 फीसदी बढ़कर 67,466.99 अंक पर बंद हुआ, जो काराबोर के दौरान 67,565.41 के स्तर तक पहुंचा था। यह 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर (67,619.17) से तनिक कम था। कुल मिलाकर देखें तो सेंसेक्स मे लगातार नौवें कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली।

निफ्टी 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर के निकट

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक Nifty 76.80 अंक या 0.38% फीसदी की तेजी के साथ 20,070.00 के स्तर पर बंद हुआ। दो दिन पूर्व सोमवार, 11 सितम्बर को निफ्टी ने 20 हजार अंक के स्तर को पार किया था, लेकिन बाजार बंद होने के समय इस अहम लेवल से नीचे आ गया था। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी 20,096.90 के स्तर तक गया था, जो 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर (20,110.35) से थोड़ा ही कम था।

निवेशकों ने 1.57 लाख करोड़ कमाये

बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 320.23 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 12 सितम्बर को 318.66 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के पांच सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

सेंसेक्स में शामिल कुल 30 में से 20 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में सबसे अधिक 2.72% की तेजी रही। इसके बाद टाइटन (Titan), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में तेजी रही और ये करीब 1.45% से लेकर 2.33% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के पांच सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

इसके विपरीत सेंसेक्स के 10 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा लर्सन एंड टुब्रो (L&T), नेस्ले इंडिया (Nestle India), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और इंफोसिस (Infosys)के शेयरों में 0.53 फीसदी से लेकर 1.08 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।