Site icon hindi.revoi.in

क्रिकेट :  निकोलस पूरन वेस्टइंडीज की एक दिनी और टी20 टीम के कप्तान नियुक्त

Social Share

सेंट जॉन्स (एंटीगा एंड बरबुडा), 3 मई। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉयरन पोलार्ड के अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें वेस्टइंडीज की एक दिनी और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मंगलवार को नए कप्तान की घोषणा करते हुए कहा कि पोलार्ड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद निकोलस पूरन वेस्टइंडीज पुरुष वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी संभालेंगे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के बयान के अनुसार पूरन की नियुक्ति 2022 में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और अक्टूबर, 2023 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप तक के लिए की गई है। पूरन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं,  शाई होप को एक दिनी टीम के उपकप्तान के रूप में चुना गया है।

बयान में यह भी कहा गया है कि निकोलस पूरन एक विशेष रूप से प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, और सफेद गेंद में कप्तानी संभालने के लिए सही व्यक्ति हैं। वह टीम के मूल्यवान प्लेयर हैं और बल्ले के दम पर टीम को जिताने का माद्दा रखते हैं।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम इस महीने के अंत में नीदरलैंड्स का दौरा करेगी। इस दौरे में वेस्टइंडीज को मेजबान टीम के खिलाफ तीन एक दिवसीय मुकाबले खेलने हैं। पहला वनडे मैच 31 मई को खेला जाएगा।

Exit mobile version