Site icon hindi.revoi.in

डी-कंपनी पर NIA का बड़ा एक्शन जारी, मुंबई से दाऊद के दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार

Social Share

मुंबई, 13 मई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आरिफ अबुबकर शेख ( 59) और शब्बीर अबुबकर शेख (51) के तौर पर हुयी है। ये दोनों सगे भाई हैं। जांच एजेंसी ने इन दोनों को गुरुवार शाम को शहर के उपनगरों में स्थित इनके आवासों से गिरफ्तार किया।

इन दोनों को आज दोपहर में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शेख भाइयों के नाम से जाने जाने वाले दोनों मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में दाऊद की अवैध गतिविधियों और आतंकवादी वित्तपोषण को संभालने में शामिल रहे हैं।

NIA ने 9 मई को बोरिवली, सांताक्रूज, बांद्रा, नागपाड़ा, गोरेगांव, परेल में 29 ठिकानों पर छापे मारे थे, वे दाऊद के शार्प शूटर्स, तस्करों, डी-कंपनी के रियल एस्टेट मैनेजर से जुड़े थे। इसके अलावा कई हवाला ऑपरेटर्स पर भी छापेमारी हुई थी। जिस केस में NIA ने छापेमारी की थी, यह वही केस था, जिसमें ED ने NCP नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version