Site icon hindi.revoi.in

NIA की ISIS के खिलाफ बड़ी काररवाई – कर्नाटक व महाराष्ट्र में 44 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 15 गुर्गे गिरफ्तार

Social Share

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) पर बड़ी काररवाई करते हुए शनिवार को महाराष्ट्र और कर्नाटक में जबर्दस्त छापेमारी की। एनआईए ने इस दौरान 15 गुर्गों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा बड़ी मात्रा में नकदी, आग्नेयास्त्र, डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए।

बड़ी मात्रा में कैश, हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त

NIA की टीमों ने आज सुबह महाराष्ट्र के पडघा-बोरीवली, ठाणे, मीरा रोड और पुणे के अलावा कर्नाटक के बेंगलुरु में 44 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान प्रतिबंधित संगठन के आतंक और आतंक संबंधी कृत्यों और गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया।

दरअसल, आतंकी संगठन ISIS के हिंसक कृत्यों को अंजाम देने के प्रयास को विफल करने के लिए NIA ने ये छापेमारी की। इस दौरान बेहिसाब नकदी, आग्नेयास्त्र, तेज धार वाले हथियार, आपत्तिजनक दस्तावेज, स्मार्ट फोन और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।

शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का लक्ष्य

राष्ट्रीय एजेंसी की जांच के अनुसार, आरोपित अपने विदेशी आकाओं के निर्देशों पर काम कर रहे थे और ISIS के हिंसक और विनाशकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आईईडी के निर्माण सहित विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे। पकड़े गए सभी आरोपित ISIS महाराष्ट्र मॉड्यूल के सदस्य थे, जो पडघा-बोरीवली से संचालित हो रहे थे, जहां उन्होंने पूरे भारत में आतंक और हिंसा फैलाने की साजिश रची थी। हिंसक जिहाद, खिलाफत, ISIS आदि का रास्ता अपनाते हुए आरोपितों ने भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के अलावा देश की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का लक्ष्य रखा था।

कई ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़

NIA ने पिछले कुछ महीनों में ISIS आतंकी साजिश मामले के संबंध में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है और कई आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार कर विभिन्न ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। एजेंसी ने इस वर्ष की शुरुआत में ISIS महाराष्ट्र मॉड्यूल के खिलाफ मामला दर्ज किया था और तब से आतंकवादी संगठन के विभिन्न मॉड्यूल और नेटवर्क को नष्ट करने के लिए मजबूत और ठोस काररवाई की है।

पुणे ISIS मॉड्यूल मामले में 7 लोगों खिलाफ आरोप पत्र

इसी क्रम में पिछले माह पुणे ISIS मॉड्यूल में NIA ने आतंकी संगठन से जुड़ी साजिश में शामिल सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। आरोपित अपनी आतंकी और हिंसा-संबंधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के इरादे से आतंकी संगठन के लिए धन इकट्ठा करने और जुटाने में शामिल थे। आरोपितों को आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने, ज्ञात और वांछित आतंकवादियों को शरण देने और आईईडी के निर्माण करने का दोषी पाया गया था। उनके पास आईईडी, आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद भी पाया गया।

वहीं दिल्ली पुलिस ने गत अक्टूबर में पुणे ISIS मॉड्यूल मामले में NIA द्वारा वांछित इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी शाहनवाज आलम को गिरफ्तार किया था। NIA ने आलम पर तीन लाख रुपये का ईनाम घोषित करने के कुछ ही दिन बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि, दो अन्य संदिग्ध आतंकवादियों – अरशद वारसी और मोहम्मद रिजवान को भी गिरफ्तार किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि पेशे से इंजीनियर आलम के शरीर पर कुछ रासायनिक पदार्थ पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया। वहीं, अगस्त में NIA ने मामले में शामिल साकिब नाचन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। साथ ही ठाणे जिले में उसके आवास से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की थी।

Exit mobile version