Site icon hindi.revoi.in

उदयपुर हत्याकांड : गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी जांच की जिम्मेदारी, राज्य सरकार गठित कर चुकी है एसआईटी

Social Share

नई दिल्ली, 29 जून। गृह मंत्रालय ने उदयपुर में एक दर्जी की जघन्य हत्या की जांच की जिम्मेदारी बुधवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी। मंत्रालय के निर्देशानुसार एनआईए यह भी पता लगाएगा कि मामले में किसी संगठन का जुड़ाव या अंतरराष्ट्रीय संलिप्तता है अथवा नहीं।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘गृह मंत्रालय ने एनआईए को राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच करने का निर्देश दिया है। इसके तहत किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संलिप्तता की गहन जांच की जाएगी।’

राजस्थान सरकार ने इस हत्याकांड की जांच के लिए पहले ही एक एसआईटी गठित कर चुकी है। एसआईटी में एसओजी एडीजी अशोक कुमार राठौर, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार, एक एसपी और एडिशनल एसपी को शामिल किया गया है।

सीएम गहलोत बोले – राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर लिंक के बिना ऐसी घटनाएं नहीं होतीं

उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हत्यारों के क्या इरादे थे, उनके किससे लिंक थे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, इन सभी बातों का खुलासा होगा। इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है और यह घटना मामूली नहीं है और ऐसे नहीं हो सकती है।

गहलोत ने जोर देकर कहा, ‘राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर किसी से लिंक न हो, तब तक ऐसी घटनाएं नहीं होती हैं, यह अनुभव कहता है। उसी रूप में इस मामले की जांच की जा रही है। मैं जा रहा हूं और बैठक होगी।’

गौरतलब है कि उदयपुर में मंगलवार को दो लोगों ने कथित तौर पर धारदार हथियार से एक दर्जी की हत्या कर दी थी और उसका वीडियो सार्वजनिक करते हुए कहा कि वे ‘इस्लाम के अपमान’ का बदला ले रहे हैं। पुलिस ने वारदात के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान उदयपुर के सूरजपोल इलाके के निवासी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज के रूप में हुई है।

मृतक कन्हैया लाल के परिजनों को 31 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा

इस बीच उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने कन्हैया लाल के परिजनों को 31 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा देने की घोषणा की है। हालांकि परिजनों ने मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी की मांग की है। साथ ही कन्हैया लाल की पत्नी ने दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है।

Exit mobile version