Site icon Revoi.in

बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एनआईए ने कई राज्यों में की छापेमारी

Social Share

नई दिल्ली, 21 मई। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के मामले की जांच के संबंध में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कई राज्यों में छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट में कई ग्राहक और कर्मचारी घायल हो गए थे। इनमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई थीं।

एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ज्यादा जानकारी साझा किए बिना बताया, ”काई राज्यों के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।” एनआईए को तीन मार्च को यह मामला सौंपा गया था। एजेंसी ने 12 अप्रैल को इस मामले के सरगना अब्दुल मथीन अहमद ताहा सहित दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

ताहा, मुसाविर हुसैन शाजिब और अन्य एक आरोपी को कोलकाता के पास एक लॉज से गिरफ्तार किया गया था। वे यहां पर फर्जी पहचान के साथ रह रहे थे। इन तीनों आरोपियों ने ही कथित तौर पर कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) रखा था।