Site icon hindi.revoi.in

एनआईए की काररवाई : पीएफआई के खिलाफ आंध्र प्रदेश व तेलंगाना समेत कई जगहों पर छापेमारी, टेरर कनेक्शन की जांच

Social Share

नई दिल्ली, 18 सितम्बर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एआईए) की पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में की जा रही काररवाई के तहत रविवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नंबर था, जहां पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ कई जगहों पर छापेमारी की गई। इन ठिकानों में निजामाबाद स्थित कराटे ट्रेनिंग सेंटर भी शामिल था, जिसके बारे में एनआईए का दावा है कि वहां आतंकी ट्रेनिंग सेंटर चलाया जा रहा है।

एनआईए की 23 टीमों ने कुल 40 ठिकानों पर छापे मारे

दरअसल, एनआईए की 23 टीमों ने तेलंगाना के छह जिलों में 38 स्थानों और आंध्र प्रदेश के दो जिलों में दो स्थानों सहित कुल 40 स्थानों पर छापे मारे हैं। इनमें पीएफआई के जिला संयोजक शाहदुल्लाह का आवास भी शामिल है। इसके अलावा निजामाबाद, कुर्नूल और गुंटूर जैसे इलाकों में छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में एनआईए इस संगठन और इसके सदस्यों के आतंकी कनेक्शन निकालने की कोशिश कर रही है।

मामले में मुख्य आरोपित के ठिकानों पर हुई रेड

एजेंसी ने मामले के मुख्य आरोपित शाहिद चौश उर्फ शाहिद के आवास पर छापेमारी की। शाहिद को 41 (ए) दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत नोटिस दी गई थी। इस साल जुलाई में तेलंगाना के निजामाबाद पुलिस स्टेशन द्वारा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13 (1) (बी) के तहत पीएफआई सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से संबंधित है मामला

निजामाबाद में उस्मानिया मस्जिद के पास स्थित एक घर में कुछ राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से संबंधित प्राथमिकी में अब्दुल कादिर और 26  व्यक्तियों और अन्य लोगों के नाम दर्ज हैं। कादिर, शेख सहदुल्ला, मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबिन को राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया और बाद में, 28 अगस्त को एनआईए ने मामला फिर से दर्ज किया।

8 लाख रुपये सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त

एनआईए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आरोपित आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण देने के लिए शिविर आयोजित कर रहे थे। छापेमारी कर रही एनआईए की टीम ने डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, दो खंजर, 8,31,500 रुपये नकद सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। इसके अलावा चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Exit mobile version