Site icon hindi.revoi.in

दरभंगा, मोतिहारी समेत बिहार के कई जिलों में NIA का छापा, नुरुद्दीन जंगी के परिवार से पूछताछ

Social Share

पटना, 28 जुलाई। फुलवारी शरीफ टेरर मामले में बिहार के कई जिलों में एनआईए (NIA) की टीम गुरुवार को छापेमारी करने पहुंची। मोतिहारी, दरभंगा, नालंदा समेत और कुछ जिलों में छापेमारी की सूचना है. पटना के फुलवारी शरीफ में भी रेड हो रही है। गुरुवार की अहले सुबह एनआईए की दो टीम दरभंगा पहुंची. उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार दरभंगा के उर्दू बाजार के शेर मोहम्मद गली के रहने वाले वकील नुरुद्दीन जंगी घर छापेमारी की गई है।

दरभंगा में एनआईए की एक टीम किराए के मकान में रह रहे नुरुद्दीन जंगी के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी टीम जिला के सिंहवाड़ा के शंकरपुर के सनाउल्लाह उर्फ आकिब के और मुस्तिकिम के घर छापेमारी कर रही है। पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में एनआईए की टीम मास्टर ट्रेनर रियाज मारूफ के गांव कुआंवा पहुंची। रियाज के परिजनों से पूछताछ कर रही है। पीएफआई के जेनरल सेक्रेटरी रियाज मारूफ उर्फ बबलू के घर की तालाशी ले रही है।

बता दें कि पिछले दिनों पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई के दफ्तर में आतंकी ट्रेनिंग कैंप का भंडाफोड़ हुआ था। हाल ही में इसकी जांच एनआईए को सौंपी गई। इस मामले में पटना पुलिस ने पीएफआई से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, अन्य कई नामजद आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पीएफआई के दफ्तर में लोगों को देश विरोधी गतिविधियों और हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। पटना में पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान बड़े बवाल की भी साजिश रची गई थी।

Exit mobile version