Site icon hindi.revoi.in

आजमगढ़ समेत यूपी के पांच जिलों में एनआईए का छापा, नक्सली कनेक्शन को लेकर ली जा रही है तलाशी

Social Share

लखनऊ, 5 सितबर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तलाशी ले रही है। सीपीआई (माओवादी) मामले के सिलसिले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों में एनआईए का तलाशी अभियान जारी है।

मंगलवार सुबह से ही इन जिलों में एनआईए की टीम पहुंची और तलाशी अभियान में जुट गई। प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों के आठ स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। आतंकवाद रोधी एजेंसी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, छापेमारी मंगलवार तड़के की जा रही है। सीपीआई (माओवादी) मामले के संबंध में दर्ज हुए केस को लेकर ये जांच की जा रही है।

दरअसल नक्सली कनेक्शन को लेकर एनआईए लगातार एक्शन में है। देश के सभी वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में माओवादियों के खिलाफ एनआईए अभियान चला रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से एनआईए का यह अभियान विद्रोहियों के लिए एक और झटका है। यूपी में माओवादी विद्रोही बनाने और युवाओं को बरगलाने वालों के खिलाफ अब एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version