Site icon hindi.revoi.in

एनआईए की मुंबई शाखा को मिला धमकी भरा ईमेल, पीएम मोदी पर हमले की तैयारी का दावा

Social Share

नई दिल्ली, 1 अप्रैल। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की मुंबई शाखा को ई-मेल संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। हालांकि अभी इस पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई, फिर भी ई-मेल प्राप्त होने के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां चाक चौबंद हो गई हैं। इस क्रम में साइबर सुरक्षा एजेंसियां उस ई-मेल और आईपी के बारे में ज्यादा जानकारियां एकत्र करने में जुट गई हैं।

ई-मेल भेजने वाले शख्स का दावा – 20 किलो आरडीएक्स के साथ 20 स्लीपर सेल एक्टिवेट

देश के प्रमुख समाचार चैनल इंडिया टीवी की एक खबर के अनुसार, एनआईए को ई-मेल भेजने वाले शख्स ने दावा किया है कि वह अब आत्महत्या कर लेगा ताकि इस साजिश से पर्दा न उठ सके। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस साजिश में कई और आतंकी संगठन भी शामिल हैं। ई-मेल में यह भी दावा किया गया है कि पीएम मोदी को मारने के लिए कम से कम 20 स्लीपर सेल एक्टिवेट कर दिए गए हैं। इन स्लीपर सेल के पास 20 किलो आरडीएक्स है, जिससे उनकी हत्या की जाएगी।

साजिश को अंजाम देने के लिए सही समय का इंजतार

रिपोर्ट के अनुसार ई-मेल में यह भी दावा किया गया है कि इस साजिश के तहत योजना तैयार कर ली गई है और अब इसके लिए सही समय का इंजतार किया जा रहा है। इस ई-मेल के मिलने के बाद एनआईए ने इसे कई अन्य एजेंसियों के साथ साझा किया गया है और इसे गंभीरता से भी लिया जा रहा है। वहीं साइबर सुरक्षा एजेंसी अब यह पता करने की कोशिश कर रही है कि यह ई-मेल किस आईपी से भेजा गया है। इसी क्रम में पीएम मोदी की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है।

Exit mobile version