Site icon hindi.revoi.in

NIA ने भारतीय दूतावास पर हमलों को लेकर 43 संदिग्धों की पहचान की, 50 से ज्यादा जगहों पर की छापेमारी

Social Share

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा में स्थित अन्य कुछ देशों में भारतीय दूतावासों पर हाल के हमलों में शामिल संदिग्धों को लेकर बड़ी काररवाई की है। इस क्रम में एनआईए की टीमों 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर 43 संदिग्धों की पहचान की है, जो अलग-अलग देशों के भारतीय दूतावासों पर हुए हमले में शामिल हैं। खालिस्तान का झंडा लिए कई संदिग्धों ने इस दौरान दूतावासों को नुकसान पहुंचाया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनआईए ने क्राउड सोर्सिंग के जरिए इन संदिग्धों की पहचान की। इस सिलसिले में भारत में अब तक 50 से ज्यादा जगह पर छापे मारे और 80 लोगों से पूछताछ की है। इस मामले में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआईए ने मामला दर्ज किया था।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 19 मार्च को लंदन और दो जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास पर हमले किए थे। इन दोनों मामलों की जांच एनआईए कर रही है। बताया जा रहा है कि ये जांच आपराधिक अतिचार, बर्बरता, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, दूतावास के कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने और हिंसा को भड़काने के आरोपों के साथ की जा रही है।

कनाडा में भारतीय दूतावास पर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक ग्रेनेड भी फेंका गया था, जिसके बाद गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के प्रावधान भी लागू किए गए थे। हमले के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने लंदन में भारतीय दूतावास पर हमले के कई सीसीटीवी फुटेज भी जारी किए थे।

Exit mobile version