Site icon Revoi.in

एनआईए का खुलासा – पीएफआई के निशाने पर थे आरएसएस मुख्यालय और भाजपा के कई बड़े नेता

Social Share

नई दिल्ली, 26 सितम्बर। पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) देश के अलग-अलग राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापे मार रही है। इस दौरान एनआईए ने पीएफआई को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

महाराष्ट्र एटीएस (एटीएस) के सूत्रों के अनुसार पीएफआई के रडार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा के कई बड़े नेता थे। इसके साथ ही पीएफआई के निशाने पर महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में स्थित संघ मुख्यालय भी था।

सूत्रों के अनुसार पीएफआई (पीएफआई) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा नेताओं पर हमला करना चाहता था। इस हमले के लिए पीएफआई संगठन के लोगों ने दशहरा के दिन होने वाली आरएसएस की पथ संचलन की जानकारी भी जुटाई थी।

गौरतलब है कि हाल ही में एनआईए ने छापेमारी के दौरान पीएफआई के 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारियां केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी हुई थीं। वहीं दिल्ली से तीन और उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भी पीएफआई के सदस्य की गिरफ्तारी हुई थी। राजस्थान के जयपुर में भी एनआईए ने छापेमारी की थी। मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन से पीएफआई के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

एनआईए की काररवाई पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगहों से हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं थीं।