Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक : NIA ने बेंगलुरु कैफे में बम ब्लास्ट के आरोपित पर घोषित किया 10 लाख रुपये का ईनाम

Social Share

बेंगलुरु, 6 मार्च। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के लोकप्रिय रामेश्वरम कैफे में आईईडी बम ब्लास्ट करने वाले आरोपित पर 10 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर दिया है। एनआईए ने अपने एक्स एकाउंट से आरोपित की एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। एजेंसी ने आरोपित की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

एक संदिग्ध गिरफ्तार

इस बीच एनआईए ने कैफे बम ब्लास्ट मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति की पहचान अब्दुल सलीम के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह आंध्र प्रदेश के कडपा तालुक के मायडुकुर मंडलम के चार्लोपल्ली गांव में छिपा हुआ था। बताया गया है कि गिरफ्तार व्यक्ति प्रतिबंधित पीएफआई संगठन का सदस्य था। साथ ही यहां पर प्रभारी के तौर पर कामकाज देख रहा था। वह चार्लोपल्ली की एक मस्जिद में बीते 25 दिनों से छिपकर रह रहा था।

गौरतलब है कि गत एक मार्च को बेंगलुरु के कैफे में उस वक्त आईईडी बम ब्लास्ट किया गया, जब दोपहर के वक्त वहां लोग भोजन करने के लिए पहुंचे थे। धमाके में नौ लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई। सीसीटीवी फुटेज में देखने को मिला कि एक लड़का मुंह पर मास्क लगाकर हाथ में बैग लिए कैफे में आता है।

फिलहाल आरोपित का कोई सुराग अब तक नहीं लग सका है और उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार यह कह रही है कि वह इस पूरी घटना के पीछे दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने का काम करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष लगातार हमलावर है।

Exit mobile version