Site icon Revoi.in

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील पर एनआईए ने नकद ईनाम का किया एलान

Social Share

नई दिल्ली, 1 सितम्बर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपये और छोटा शकील पर 20 लाख रुपये पर नकद ईनाम की घोषणा की है। इसके अलावा जांच एजेंसी ने टाइगर मेमन, अनीस इब्राहिम और जावेद चिकना जैसे डी-कम्पनी के अन्य सदस्यों पर भी 15-15 लाख रुपये के नकद इनाम का एलान किया है।

दाऊद इस समय भारत में इस नेटवर्क पर कर रहा काम

एनआईए के अधिकारियों के अनुसार आतंकी गतिविधियों के लिए भारत में वांछित दाऊद इब्राहिम देश में मौजूदा वक्त विस्फोटक, हथियार, नकली नोट और ड्रग्स की तस्करी के लिए एक विशेष इकाई स्थापित कर रहा है। अमेरिका द्वारा नामित वैश्विक आतंकवादी कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ भारत में आतंकी हमले करने की योजना पर काम कर रहा है।

एनआईए ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘दाऊद इब्राहिम, जिसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रस्ताव 1257 के तहत संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया गया है और यूएपीए अधिनियम 1967 की चौथी अनुसूची के तहत सूचीबद्ध किया गया है, डी-कम्पनी नामक एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क चलाता है।” इस साल की शुरुआत में एनआईए ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

कुछ राजनीतिक हस्तियों और व्यापारियों पर लक्षित हमलों की योजना

डी गैंग की विशेष इकाई ने कुछ राजनीतिक हस्तियों और व्यापारियों पर लक्षित हमलों को अंजाम देने और भारतीय शहरों में हमले करने के लिए जैश ए मोहम्मद (JeM), अल कायदा और लश्कर ए तैयबा (LeT) की स्लीपर सेल का समर्थन करने की भी योजना बनाई है।

केंद्रीय जांच एजेंसी के एक प्रेस बयान में कहा गया, ‘दाऊद इब्राहिम के संदिग्ध सहयोगियों के परिसरों में आज की गई तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, अचल संपत्ति में निवेश के दस्तावेज, नकदी और आग्नेयास्त्रों सहित विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री जब्त की ग।’