Site icon Revoi.in

‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Social Share

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने ऑनलाइन न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दोनों को दिल्ली पुलिस ने उनकी पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया था।

अभियोजन ने अदालत से आग्रह किया कि दोनों को 10 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए जबकि पुरकायस्थ के वकील ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। चक्रवर्ती के वकील ने दलील दी कि वह पत्रकार नहीं हैं और न ही उन्हें कोई पैसा मिला है। दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को 10 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का फैसला सुनाया।

न्यूजक्लिकऔर उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर 3 अक्टूबर को पड़ा था छापा

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को पिछले हफ्ते तीन अक्टूबर को गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम (यूएपीए) अधिनियम के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया था। पोर्टल पर चीन के सपोर्ट में प्रचार करने के लिए धन लेने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसी दिन सुबह ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर छापे मारे थे और दिल्ली स्थित कार्यालय को सील कर दिया।

2019 के लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने की साजिश

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है, भारत की ‘संप्रभुता को बाधित करने’ और देश में असंतोष पैदा करने के लिए समाचार पोर्टल को चीन से बड़ी राशि मिली थी। इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने के लिए पुरकायस्थ ने ‘पीपुल्स अलायंस फॉर डेमोक्रेसी एंड सेकुलरिज़्म’ (पीएडीएस) समूह के साथ मिलकर साजिश रची।

पत्रकारों के 300 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद और डेटा के विश्लेषण में सामने आए संदिग्धों पर तीन अक्टूबर को दिल्ली में 88 और अन्य राज्यों में सात स्थानों पर छापे मारे गए। ‘न्यूजक्लिक’ के कार्यालयों और पत्रकारों के आवासों से करीब 300 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। छापेमारी के बाद विशेष प्रकोष्ठ ने दिल्ली और एनसीआर में नौ महिला पत्रकारों समेत 46 लोगों से पूछताछ की है।