नई दिल्ली, 15 अप्रैल। भारत में इसी वर्ष प्रस्तावित आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए राहत की खबर यह है कि सुपरफास्ट पेसर जसप्रीत बुमराह ने पीठ के निचले हिस्से की सफल सर्जरी के बाद बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैब प्रबंधन शुरू कर दिया है। वहीं मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अगले सप्ताह पीठ के निचले हिस्से का ऑपरेशन कराएंगे।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बुमराह और अय्यर पर शनिवार को जारी मेडिकल अपडेट में यह जानकारी दी है। मेडिकल अपडेट के अनुसार जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड में अपनी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई, जो सफल रही और वह दर्द से मुक्त रहे। विशेषज्ञ ने तेज गेंदबाज को सर्जरी के छह सप्ताह बाद अपना रिहैब शुरू करने की सलाह दी और इसी वजह से बुमराह ने शुक्रवार से एनसीए में अपना रिहैब प्रबंधन शुरू कर दिया है।
श्रेयस अय्यर अगले हफ्ते पीठ के निचले हिस्से का ऑपरेशन कराएंगे
वहीं श्रेयस अय्यर को पीठ के निचले हिस्से में समस्या है और अगले सप्ताह उनकी सर्जरी होनी है। वह दो सप्ताह तक सर्जन की देखरेख में रहेंगे और उसके बाद रिहैब के लिए एनसीए लौट आएंगे। श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी पूरी नहीं खेल सके थे।
फिलहाल जसप्रीत बुमराह का एनसीए में लौटना टीम इंडिया के लिए एक तरह से बड़ी खुशखबरी है। शुक्रवार को ही मीडिया में सूत्रों के हवाले से यह खबर जारी हुई थी कि बुमराह को बीसीसीआई विश्व कप 2023 से पहले फिट होते हुए देखने की आस में है। हर कोई जानता है कि बुमराह किस शैली के खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत को तमाम मैच जिताए हैं और वह भारत की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि बुमराह कब तक मैदान पर लौटेंगे। क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत अक्टूबर में होगी। इसमें अभी छह महीने का लंबा वक्त है।