लखनऊ, 29 नवम्बर। यूपी विधानसभा की नौ रिक्त सीटों पर बीते दिनों हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सात नवनिर्वाचित विधायकों ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण कर लिया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई। समारोह में उपस्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव निर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं दीं।
लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधान सभा के नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में…
सभी मा. सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! https://t.co/hrMpmxZwuC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 29, 2024
उत्तर प्रदेश विधान सभा में नवनिर्वाचित भाजपा-एनडीए के माननीय सदस्यों के अभिनंदन हेतु @BJP4UP मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा से और उनके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में भाजपा-एनडीए ने यह सफलता प्राप्त की है।… pic.twitter.com/LU2a0u5uOM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 29, 2024
विधानसभा अध्यक्ष महाना ने विधायकों को जनता की सेवा का दिलाया संकल्प
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा का सदस्य होना गौरव की बात है। जनता की सेवा का अवसर आपको मिला है। मुख्यमंत्री के कार्यों को लेकर यदि जनता के बीच में जाएं तो हर बार जीत आपको मिलेगी। आपके पास ढाई साल का समय है, उसे जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा व्यतीत करें। इसके साथ ही आपकी उपस्थिति विधानसभा में भी दिखनी चाहिए। यहां आपकी परफॉर्मेस ही जनता के बीच आपकी सक्रियता के संदेश के रूप में जाएगी।’
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, ‘निश्चित रूप से यूपी की जनता का धन्यवाद करता हूं कि हमको ये ऐतिहासिक जीत मिली। यह सामान्य जीत नहीं है। कटेहरी और कुंदरकी जैसी सीटों पर हमको जीत मिली है, जहां हम कभी नहीं जीते थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कुंदरकी में एकतरफा हवा रामवीर सिंह के लिए चल रही थी। गाजियाबाद में केवल 33 पर्सेंट वोट पड़ा, लेकिन सारा भाजपा को मिला। उन्होंने सभी विधायकों की तारीफ की।
.@BJP4UP मुख्यालय, लखनऊ में नवनिर्वाचित माननीय विधायक गण के अभिनंदन हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/jXvHsSfHzN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 29, 2024
2027 में हम समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना देंगे – केशव मौर्य
केशव मौर्य ने नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप सभी लोगों ने इस जीत के साथ 2027 का झंडा अभी से बुलंद कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन बार जनसभाएं की हैं। संगठन का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। वर्ष 2027 में हम समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना देंगे। यह फर्जी PDA की हार है। यह राष्ट्रवाद की जीत है। हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र तक हर ओर कमल का फूल खिल गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना सहित मंत्रीगण और विधायकगण मौजूद रहे।