Site icon Revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश 8 विकेट से परास्त

Social Share

चेन्नै, 13 अक्टूबर। गत उपजेता न्यूजीलैंड ने आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में बल्ले व गेंद से अपना समग्र प्रदर्शन जारी रखा और शुक्रवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में 43 गेंदों के शेष रहते बांग्लादेश को आठ विकेट से आसान शिकस्त देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

डेरिल मिचेल व विलियम्सन ने जीत की राह आसान की

पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने के बाद बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम (66 रन, 75 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के अर्धशतक की मदद से नौ विकेट पर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन डेरिल मिचेल (89 रन, 67 गेंद, चार छक्के, छह चौके) व कप्तान केन विलियम्सन (78 रन रिटायर्ड हर्ट, 107 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के खिलाफ सहज भाव से प्रहार किए और 42.5 ओवरों में दो विकेट पर ही 248 रन बना लिए।

न्यूजीलैंड अंक तालिका में फिर सबसे आगे निकला

शुरुआती दो मैचों में गत चैम्पियन इंग्लैंड और नीदरलैंड्स को हराने वाले न्यूजीलैंड ने इस जीत के सहारे छह अंकों के साथ अंक तालिका में स्वयं को फिर शीर्ष पर ला खड़ा किया है। वहीं बांग्लादेश की तीन मैचों में यह दूसरी पराजय रही। पहले मैच में अफगानिस्तान को हराने के बाद उसे इंग्लैंड से मात खानी पड़ी थी। न्यूजीलैंड की अब 18 अक्टूबर को यहीं अफगानिस्तान से मुलाकात होगी जबकि बांग्लादेश अगले दिन 19 अक्टूबर को पुणें में भारत से खेलेगा।

स्कोर कार्ड

मुकाबले की बात करें तो सामान्य लक्ष्य के सामने पहले मैच के दो शतकवीरों में एक रचिन रवींद्र (9) नहीं चले, लेकिन दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे (45 रन, 59 गेंद, तीन चौके) ने विलियम्सन के साथ मिलकर 80 रनों की ठोस भागीदारी कर दी।

मिचेल संग 108 रन जोड़ने के बाद अंगूठे में चोट खाकर रिटायर हुए विलियम्सन

शाकिब अल हसन ने 21वें ओवर में कॉनवे को पगबाधा किया तो विलियम्सन व मिचेल ने मोर्चा संभाला और 38वें ओवर में एक थ्रो पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट खाकर रिटायर होने से पहले केन अपने सहयोगी संग 108 रन जोड़ चुके थे। फिलहाल मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 16 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।

मुशफिकुर व शाकिब के बीच 96 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व बांग्लादेशी बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों का मजबूती से सामना नहीं कर सके। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लॉकी फर्ग्युसन (3-49), इसी मैच के दौरान 200 एक दिनी विकेटों का आंकड़ा पूरा करने वाले ट्रेंट बोल्ट (2-45) व मैट हेनरी (2-58) के सामने 13वें ओवर में 56 पर चार बल्लेबाजों के लौटने के बाद शाकिब अल हसन (40 रन, 51 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व मुशफिकुर के बीच 96 रनों की एक अच्छी भागीदारी अवश्य देखने को मिली। लेकिन उसके बाद महमूदुल्लाह (नाबाद 41 रन, 49 गेंद, दो छक्के, दो चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट अंशदान के बावजूद बांग्लादेश 250 तक नहीं पहुंच सका।

शनिवार का मैच : भारत बनाम पाकिस्तान (अहमदाबाद, अपराह्न दो बजे से)।