Site icon hindi.revoi.in

भारतीय धरती पर न्यूजीलैंड की 36 वर्षों में पहली टेस्ट जीत, बेंगलुरु में 8 विकेट से हारी टीम इंडिया

Social Share

बेंगलुरु, 20 अक्टूबर। सिर्फ 107 रनों के मामूली लक्ष्य का बचाव करने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाज पांचवें व अंतिम दिन रविवार को कोई करिश्मा नहीं कर सके और न्यूजीलैंड लंच के पहले ही प्रथम टेस्ट में आठ विकेट की यादगार जीत हासिल करने में सफल हो गया।

विल यंग व रचिन रवींद्र ने मेहमानों की आसान जीत सुनिश्चित की

सुबह की बारिश से अम्पायरों ने सत्रों का पुनर्निर्धारण किया और पूर्वाह्न 10.15 बजे शुरू हुए सवा दो घंटे के पहले सत्र की शुरुआत हुई तो जसप्रीत बुमराह सीम गेंदबाजी का बेहतरीन नजारा प्रस्तुत करते हुए हर दूसरी गेंद पर विकेट लेते नजर आए। लेकिन कुछ देर बाद भगवान भास्कर ने दर्शन दिए और ओपनरों के लौटने के बाद विल यंग (नाबाद 48 रन, 76 गेंद, एक छक्का, सात चौके) व रचिन रवींद्र (नाबाद 39 रन, 46 गेंद, छह चौके) के बीच अटूट 75 रनों की साझेदारी से मेहमानों ने 27.4 ओवरों में दो विकेट पर 110 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।

न्यूजीलैंड ने भारत में अंतिम बार 1988 में जीत हासिल की थी

वस्तुतः भारतीय धरती पर न्यूजीलैंड ने 36 वर्षों में पहली टेस्ट जीत हासिल की है। अंतिम बार उसने नवम्बर, 1988 की सीरीज के दौरान मुंबई टेस्ट 137 रनों से जीता था। दिलचस्प तो यह है कि बीते दिनों भारतीय मैदान पर ही अफगानिस्तान के साथ इकलौता टेस्ट बारिश से धुलने के बाद कीवियों को श्रीलंका के खिलाफ 0-2 पराजय सहनी पड़ी थी और अब उन्होंने शक्तिशाली भारत के खिलाफ यह कामयाबी हासिल की।

वहीं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की होड़ में अग्रणी भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में अब 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज अपने नाम करने के लिए अब बचे दो टेस्ट मैचों में रोहित एंड कम्पनी को असाधारण प्रयास करना होगा।

बुमराह (2-29) ने पिछली शाम के चार गेंदों वाले अधूरे पहले ओवर को आगे बढ़ाया तो दूसरी ही गेंद पर कप्तान टॉम लाथम (0) को पगबाधा कर दिया और 13वें ओवर में इसी गेंदबाज के खिलाफ डेवन कॉन्वे (17 रन, 39 गेंद, तीन चौके) भी विकेट के सामने पाए गए (2-35)।

स्कोर कार्ड

लेकिन विल यंग व पहली पारी में शानदार शतकीय प्रहार से मेहमानों को 400 के पार पहुंचाने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रचिन रवींद्र ने संभलकर खेलना शुरू किया और फिर लक्ष्य हासिल करने में उन्हें दिक्कत नहीं हुई। सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा।

Exit mobile version