Site icon hindi.revoi.in

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : न्यूजीलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर धाकड़ जीत, टीम इंडिया से होगी खिताबी मुलाकात  

Social Share

लाहौर, 5 मार्च। ओपनर रचिन रवींद्र (108 रन, 101 गेंद, एक छक्का, 13 चौके) व पूर्व कप्तान केन विलियम्सन (102 रन, 94 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) के तगड़े शतकीय प्रहारों के बीच न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया और टीम इंडिया के साथ खिताबी मुलाकात तय कर ली।

रचिन व विलियम्सन के शतकों से कीवियों ने खड़ा किया रिकॉर्ड स्कोर

गद्दाफी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे कीवियों ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रचिन व केन के बीच दूसरे विकेट पर हुई 162 रनों की बहुमूल्य भागीदारी और फिर बाद के बल्लेबाजों की तेजतर्रार पारियों के सहारे छह विकेट पर 362 रन बनाए, जो प्रतियोगिता के इतिहास का सर्वोच्च टीम स्कोर था। दिलचस्प तो यह है कि स्पर्धा के मौजूदा संस्करण में तीसरी बार सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड टूटा।

मिलर के विस्फोटक शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका 312 तक पहुंच सका

भारी भरकम लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम रेसी वान डेर डुसेन (69 रन, 66 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व कप्तान टेम्बा बावुमा (56 रन, 71 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के अर्धशतकों के बाद डेविड मिलर के विस्फोटक शतकीय प्रयास (नाबाद 100 रन, 67 गेंद, चार छक्के, 10 चौके) के बावजूद 50 ओवरों में नौ विकेट पर 312 रनों तक पहुंच सकी। वस्तुतः मिचेल सैंटनर (3-43) की अगुआई में कीवी स्पिनरों ने अन्य दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को ज्यादा खुलने नहीं दिया।

भारत व न्यूजीलैंड के बीच 25 वर्षों में दूसरी बार होगा फाइनल

दिलचस्प यह है कि आईसीसी की इस स्पर्धा में भारत व न्यूजीलैंड की टीमें 25 वर्षों में दूसरी बार खिताब के लिए भिड़ेंगी। वर्ष 2000 में केन्या में प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का आयोजन हुआ था और ये दोनों ही टीमें पहली बार फाइनल में पहुंची थीं। नैरोबी में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से शिकस्त देने के साथ पहली बार आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद न्यूजीलैंड 2009 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपजेता रहा था।

भारत के सामने न्यूजीलैंड से हिसाब बराबर करने की चुनौती होगी

इस प्रकार देखें तो न्यूजीलैंड जहां तीसरे फाइनल में दूसरे खिताब का प्रयास करेगा वहीं लगातार तीसरा व कुल पांचवां फाइनल खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया तीसरी बार उपाधि जीतने की कोशिश करेगी। इस क्रम में भारत के सामने न्यूजीलैंड से पुराना हिसाब बराबर करने की चुनौती होगी, जब नौ मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

बावुमा व वान डेर डुसेन के बीच 120 रनों की साझेदारी

मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के सामने वाकई दुरुह लक्ष्य था। हालांकि रयान रिकेल्टन (17 रन, 12 गेंद, चार चौके) के जल्द निकल जाने के बाद बावुमा व वान डेर डुसेन ने 105 रनों की अच्छी साझेदारी की। लेकिन सैंटनर ने 23वें ओवर में बावुमा को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो लगातार अंतराल पर विकेट गिरने लगे। इस क्रम में एडेन मार्करम (31 रन, 29 गेंद, तीन चौके) पांचवें बल्लेबाज के तौर पर लौटे तो स्कोर 189 रन ही था।

स्कोर कार्ड

इसके बाद मिलर ने विस्फोटक प्रहारों से अपने भरसक कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। 46वें ओवर में 256 के योग पर कगिसो रबाडा (16 रन, 22 गेंद, दो चौके) के रूप में नौवां विकेट गिरा तो मिलर ने लुंगी एंगीडी (नाबाद एक रन) को सामने वाले छोर पर खड़ा रखते हुए अंतिम 27 गेंदों पर 56 रन ठोक दिए। हालांकि इससे सिर्फ हार का अंतर कम हो सका। सैंटनर के अलावा मैट हेनरी व ग्लेन फिलिप्स ने आपस में चार विकेट बांटे।

रचिन व विलियम्सन ने 154 गेंदों पर जोड़े 184 रन

इसके पूर्व विल यंग (21 रन, 23 गेंद, तीन चौके) व रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड को तेज शुरुआत दी और 47 गेंदों पर 48 रन जोड़ दिए। एंगीडी (3-72) ने यह भागीदारी तोड़ी तो रचिन व केन क्रीज पर अड़ से गए। इस क्रम में रचिन ने जहां मौजूदा संस्करण का दूसरा सैकड़ ठोका तो केन के बल्ले से प्रोटियास के खिलाफ लगातार तीसरा शतक आ गया और दोनों 154 गेंदों पर 164 रनों की जबर्दस्त साझेदारी कर दी।

न्यूजीलैंड ने अंतिम 10 ओवरों में ठोके 110 रन

कगिसो रबाडा ने 33वें ओवर में 212 के योग पर रचिन को लौटाकर भागीदारी तोड़ी। विआन मुल्डेर ने 40वें ओवर में 251 के स्कोर पर विलियम्सन की पारी पर विराम लगाया। लेकिन डेरिल मिचेल (49 रन, 37 गेंद, एक छक्का, चार चौके), ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 49 रन, 27 गेंद, एक छक्का, छह चौके)  व मिचेल ब्रेसवेल (16 रन, 12 गेंद, दो चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए अंतिम 10 ओवरों में 110 रन ठोक दिए, जिससे न्यीजूीलैंड प्रतियोगिता के इतिहास के सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने में सफल हो गया। बाद में यही स्कोर दक्षिण अफ्रीका की पहुंच से काफी दूर रह गया।

Exit mobile version