Site icon hindi.revoi.in

एक दिनी सीरीज : न्यूजीलैंड की महिलाओं ने बराबर किया हिसाब, दूसरे मैच में भारत 76 रनों से परास्त

Social Share

अहमदाबाद, 27 अक्टूबर। कप्तान सोफी डिवाइन के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से आईसीसी महिला 20 विश्व कप विजेता न्यूजीलैंड ने तीन दिनों के भीतर ही भारतीय महिलाओं से हिसाब बराबर कर दिया और रविवार को यहां दूसरे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 76 रनों से जीत हासिल कर ली।

मेहमान कप्तान सोफी डिवाइन का हरफनमौला प्रदर्शन

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने सोफी डिवाइन (79 रन, 86 गेंद, एक छक्का, सात चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से नौ विकेट पर 259 रन बनाए। जवाब में डिवाइन (3-27) सहित अन्य गेंदबाजों की कसावट के सामने मेजबान दल 47.1 ओवरों में 183 रनों पर सीमित हो गया।

इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर जा पहुंची। अब तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार (29 अक्टूबर) को इसी मैदान पर खेला जाएगा। गत 24 अक्टूबर को यहीं खेले गए पहले मैच में हरमनप्रीत एंड कम्पनी ने 59 रनों से जीत हासिल की थी।

राधा व राइमा के बीच नौवें विकेट पर 70 रनों की साझेदारी

कठिन लक्ष्य के सामने भारतीय टीम 27 ओवरों में 108 रनों पर आठ विकेट गंवाने के बाद शर्मनाक हार की तरफ बढ़ चली थी, लेकिन राधा यादव (48 रन, 64 गेंद, पांच चौके) व साइमा ठाकोर (29 रन, 54 गेंद, तीन चौके) के बीच नौवें विकेट के लिए हुई 70 रनों की साझेदारी ने टीम की हार का अंतर तनिक कम किया। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डिवाइन के अलावा लिया ताहुहू ने भी तीन विकेट लिए जबकि जेस केर और ईडन कार्सन ने आपस में चार विकेट बांटे।

न्यूजीलैंड की ओर से दो बड़ी भागीदारियां

इसके पूर्व न्यूजीलैंड ने ठोस शुरुआत की, जब सूजी बेट्स (58 रन, 70 गेंद, आठ चौके) व जॉर्जिया प्लिमर (41 रन, 50 गेंद, एक छक्का, छह चौके) ने पहले विकेट पर 16 ओवरों में 87 रन जोड़ दिए। भारत ने हालांकि इसके बाद तीन विकेट झटक कर अच्छी वापसी की (4-139)।

स्कोर कार्ड

लेकिन उसके बाद सोफी ने मैडी ग्रीन (42 रन, 41 गेंद, पांच चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। वामहस्त स्पिनर राधा यादव ने 69 रन देकर चार विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए जबकि प्रथम प्रवेशी प्रिया मिश्रा और साइमा को एक-एक सफलता मिली।

 

Exit mobile version