Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : डेरिल मिचेल व नीशम ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत, न्यूजीलैंड पहली बार फाइनल में

Social Share

अबु धाबी, 10 नवंबर। ओपनर डेरिल मिचेल (नाबाद 72 रन, 47 गेंद, चार छक्के, चार चौके) व हरफनमौला जेम्स नीशम (27 रन, 11 गेंद, तीन छ्क्के, एक चौका) ने अंतिम क्षणों में ऐसा तूफान मचाया कि हरफनमौला मोईन अली (नाबाद 51 रन, 37 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व डेविड मलान (41 रन, 30 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के प्रयासों पर पानी फिर गया और न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में 2010 के चैंपियन इंग्लैंड को छह गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से हराकर पहली बार फाइनल मे प्रवेश कर लिया।

2019 एक दिनी विश्व कप फाइनल की हार का हिसाब भी बराबर

जाएद क्रिकेट स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने वाली इंग्लिश टीम ने तीन विकेट पर 166 रनों का लड़ने लायक स्कोर बनाया था। लेकिन कठिन परिस्थितियों से जूझने के बाद कीवियों ने 19 ओवरों में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर अंग्रेजों को मायूस कर दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने दो वर्ष पूर्व इंग्लैंड की धरती पर एक दिनी विश्व कप के फाइनल में अंग्रेजों के हाथों हुई पराजय का हिसाब भी चुकता कर दिया। न्यूजीलैंड की अब 2009 के विजेता पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को दुबई में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से 14 नवंबर को दुबई में खिताबी टक्कर होगी।

नीशम और मिचेल ने 18 गेंदों पर ठोक दिए 57 रन

हालांकि अंग्रेज गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड एकबारगी काफी मुश्किल में पड़ चुका था, जब डेवोन कॉनवे (46 रन, 38 गेंद, एक छक्का, पांच चौके)  के प्रयासों के बावजूद 16 ओवरों में चार विकेट पर 110 रन ही बन सके थे। ये चारों विकेट क्रिस वोक्स (2-36) और लिएम लिविंगस्टोन (2-22) ने आपस में बांटे थे।  अंतिम 24 गेंदों पर 57 रनों की दरकार थी। फिलहाल यहीं नीशम और मिचेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और सिर्फ 18 गेंदों पर छह छक्कों और दो चौकों सहित 57 रन कूटकर इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली।

नीशम ने मौके की नजाकत समझते हुए पहले प्रहार शुरू किया और 17वें ओवर में उन्होंने क्रिस जॉर्डन के खिलाफ दो छक्के और एक चौका सहित 23 रन ले लिए। अगले ओवर में आदिल राशिद के खिलाफ नीशम और मिचेल ने दो छक्के जड़ते हुए 14 रन ले लिए। हालांकि अंतिम गेंद पर नीशम आउट भी हो गए। फिलहाल 19वें ओवर में ‘मैन ऑफ द मैच’ मिचेल ने मोर्चा संभाला और क्रिस वोक्स (2-36) के खिलाफ दो छक्के और विजयी चौका सहित 20 रन जड़ते हुए कीवियों को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल का स्कोर कार्ड

इसके पूर्व इंग्लिश टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और नौवें ओवर में 53 के योग पर दोनों ओपनर लौट गए थे। इनमें जॉनी बेयर्सटो (13) को एडम मिल्ने ने 37 के योग पर कप्तान केन विलियम्सन से कैच कराया तो जोस बटलर (29 रन, 24 गेंद, चार चौके) को ईश सोढ़ी ने पगबाधा कर दिया।

मलान और मोईन के बीच अर्धशतकीय भागीदारी

फिलहाल डेविड मलान का साथ देने आए मोईन अली ने बखूबी जिम्मेदारी निभाई। इन दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 43 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी से दल को 100 के पार पहुंचाया। मलान की वापसी के बाद मोईन ने लिएम लिविंगस्टोन (17 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ चौथे विकेट पर 40 रन जो़ड़कर टीम को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। फिलहाल अंग्रेज गेंदबाज इस स्कोर की रक्षा करने में नाकाम रहे और नीशम और मिचेल कीवी टीम के लिए नायक बनकर उभरे।

Exit mobile version