वेलिंग्टन, 19 जनवरी। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने गुरुवार को पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। वह 7 फरवरी तक प्रधानमंत्री पद पर रहेंगी और इसके बाद इस्तीफा दे देंगी। न्यूजीलैंड के सार्वजनिक प्रसारक आरएनजेड ने ट्वीट किया, ‘पीएम जैसिंडा अर्डर्न का कहना है कि वह इस साल फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगी और प्रधानमंत्री के रूप में उनका आखिरी दिन 7 फरवरी है। 2023 का आम चुनाव 14 अक्टूबर को होगा।’
प्रधानमंत्री अर्डर्न का चौंकाने वाला फैसला साढ़े पांच साल के कार्यकाल के बाद आया है, जब उन्होंने कोरोनोवायरस महामारी के माध्यम से न्यूजीलैंड का नेतृत्व किया था। पीएम अर्डर्न ने कहा कि वह जानती हैं कि प्रधानमंत्री के लिए क्या चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अब उनमें न्याय करने के लिए ऊर्जा नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह जितना कर सकती थी, उन्होंने किया। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने बहुत कुछ हासिल किया है और वह नीचे नहीं खड़ी हो रही हैं क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं था कि लेबर अगला चुनाव जीत सकती है, बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें लगा कि यह हो सकता है।
स्थानीय समाचार साइट एनजेड हेराल्ड के अनुसार, अर्डर्न ने एक टेलीविज़न प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह मेरे जीवन का सबसे पूर्ण साढ़े पांच साल रहा है।’ बता दें कि पीएम अर्डर्न 2017 में सत्ता में आने के समय केवल 37 साल की उम्र में दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला राज्य नेताओं में से एक हैं।