Site icon hindi.revoi.in

आईसीसी वनडे रैंकिंग : टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे मैच में हार के बाद न्यूजीलैंड ने गंवाया शीर्ष स्थान

Social Share

नई दिल्ली, 22 जनवरी। भारत के खिलाफ जारी तीन मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में शिकस्त के बाद न्यूजीलैंड टीम को बड़ा नुकसान हुआ और उसने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में अपना सर्वोच्च स्थान गंवा दिया। न्यूजीलैंड की जगह अब रैकिंग में शीर्ष स्थान पर विश्व चैंपियन इंग्लैंड काबिज हो गया है जबकि भारत एक पायदान की छलांग से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

भारत की अब नंबर एक पोजीशन पर नजर

इस बीच रोहित शर्मा की टीम इंडिया के पास मंगलवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाने वाला अंतिम वनडे जीतने पर नंबर एक स्थान पर जाने का मौका होगा। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत, तीनों टीमों के 113 रेटिंग अंक हैं।

इस मैच से पहले न्यूजीलैंड 115 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर रह जबकि इंग्लैंड 113 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे, ऑस्ट्रेलिया 112 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज था और भारत 111 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ था। लेकिन अब भारत 113 अंकों की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

आईसीसी वनडे रैंकिंग की शीर्ष 10 टीमें

  1. इंग्लैंड
  2. न्यूजीलैंड
  3. भारत
  4. ऑस्ट्रेलिया
  5. पाकिस्तान
  6. दक्षिण अफ्रीका
  7. बांग्लादेश
  8. श्रीलंका
  9. अफगानिस्तान
  10. वेस्टइंडीज

देखा जाए तो भारत के पास तीनों प्रारूपों में नंबर एक बनने का अवसर है। टीम इंडिया वर्तमान में टी20 में नंबर एक और टेस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 126 अंकों के साथ टेस्ट में नंबर एक पर काबिज ऑस्ट्रेलिया टीम भारत से 11 अंकों से आगे हैं। दोनों टीमें नौ फरवरी से भारत में बहुप्रतीक्षित 4 टेस्ट मैचों  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ेंगी। इस दौरान भारत के पास नंबर वन बनने का मौका रहेगा।

Exit mobile version