Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : नामीबिया पर बड़ी जीत से दूसरे स्थान पर उछला न्यूजीलैंड, भारत पर बढ़ा दबाव

Social Share

शारजाह, 5 नवंबर। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को यहां टी20 विश्व कप के सुपर12 चरण में नामीबिया पर 52 रनों की बड़ी जीत दर्ज की और अफगानिस्तान को पीछे धकेलने के साथ ग्रुप दो में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर उछलते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश का अपना दावा मजबूत कर लिया है। इस रस्साकशी में भारत पर दबाव बढ़ गया है, जिसने दिन के दूसरे मैच में सिक्के की उछाल जीतने के बाद स्कॉटलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 163 रन बनाए और फिर नामीबिया को सात विकेट पर 111 रनों तक ही सीमित कर दिया। न्यूजीलैंड के अब चार मैचों में तीसरी जीत से छह अंक हो गए हैं जबकि नामीबियाई टीम को चार मैचों में तीसरी पराजय झेलनी पड़ी।

न्यूजीलैंड पर अफगानिस्तान की जीत से ही जगेगी टीम इंडिया की उम्मीद

अब तक ग्रुप दो में जो तस्वीर उभरी है, उस हिसाब से न्यूजीलैंड के खिलाफ सात नवंबर को खेले जाने वाले मैच में अफगानिस्तान (चार मैचों में चार अंक) की जीत से ही टीम इंडिया की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीद जगेगी। हालांकि उसके पहले सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए विराट कोहली एंड कम्पनी को स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी। लेकिन यदि न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हरा दिया तो भारत का शटर उसी दिन गिर जाएगा और फिर आठ नवंबर को नामीबिया के साथ उसका अंतिम मैच निरर्थक होकर रह जाएगा।

जेम्स नीशम बने मैन ऑफ द मैच

फिलहाल दिन के पहले मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका ‘मैन ऑफ द मैच’ जेम्स नीशम (नाबाद 35 रन, 23 गेंद, दो छक्के, एक चौका और 1-6) ने निभाई, जिन्होंने ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 39 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 36 गेंदों पर 76 रनों की तेज भागीदारी कर दल को 160 के पार पहुंचाया, अन्यथा एक समय 14 ओवरों में बोर्ड पर 87 रन ही टंग सके थे।

न्यूजीलैंड बनाम नामीबिया मैच का स्कोर कार्ड

जवाबी काररवाई में नामीबियाई ओपनरद्वय स्टेफन बार्ड (21 रन, 22 गेंद, दो चौकै) और माइकल वान लिंगेन (25 रन, 25 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 44 गेंदों पर 47 रन जोड़कर अपेक्षाकृत अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन यहीं जिमी नीशम ने लिंगेन को क्या लौटाया कि लगातार अंतराल पर विकेट गिरने लगे। उसके बाद विकेटकीपर जेम्स ग्रीन (23) और डेविड (16) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने क्रमशः 15 और 20 रन देकर आपस में चार विकेट बांटे।

Exit mobile version