Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में, अफगानिस्तान पर कठिन जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया भी रेस में शामिल

Social Share

एडिलेड, 4 नवम्बर। गत उपजेता न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को यहां सुपर 12 चरण में आयरलैंड को 35 रनों से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सबसे पहले प्रवेश कर लिया। वहीं ग्रुप एक के ही अन्य मैच में अफगानिस्तान को हराने में मौजूदा चैंपियन व मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पसीने छूट गए। फिलहाल अंतिम गेंद तक खिंचे मैच में चार रनों की संकीर्ण जीत से कंगारुओं ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचकर खुद को भी रेस में शामिल कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखाने से 5 रन दूर रह गई अफगानी टीम

एडिलेड ओवल की दूधिया रोशनी में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद पचासे (54 रन, 32 गेंद, दो छक्के, छह चौके) की मदद से आठ विकेट पर 168 रन बनाए थे। जवाब में अफगानी टीम ने जबर्दस्त संघर्ष किया और राशिद खान के मैराथन प्रयास (नाबाद 48 रन, 23 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के सहारे सात विकेट पर 164 रनों तक जा पहुंची थी। फिलहाल अफगानी टीम ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखाने में 5 रनों से चूक गई।

कीवी जीत में विलियम्सन का पचासा, आयरलैंड के लिटिल की हैट्रिक अर्थहीन

इसके पूर्व दिन के पहले मैच में सिक्के की उछाल गंवाने वाली कीवी टीम ने कप्तान केन विलियम्सन की अर्धशतकीय पारी (61 रन, 35 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) की मदद से छह विकेट पर 185 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आयरिश टीम नौ विकेट पर 150 रनों तक पहुंच सकी। इस मैच में आयरलैंड की उपलब्धि इतनी ही रही कि उसके गेंदबाज जोश लिटिल ने कीवी पारी के 19वें ओवर में हैट्रिक जमाई और लगातार गेदों पर विलियम्सन सहित तीन बल्लेबाजों को आउट किया।

ऑस्ट्रेलिया को अब इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच का इंतजार

दिन के दोनों मैचों के बाद न्यूजीलैंड ने ग्रुप एक के अपने सभी पांच मैचों में सात अंक अर्जित किए और सर्वोच्च स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भी सात अंक अर्जित कर लिए हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस (-0.713) है। अब उसे शनिवार को इंग्लैंड व श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले ग्रुप के अंतिम लीग मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा।

इंग्लैंड पांच अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट (0.547) है। वहीं श्रीलंका के खाते में चार अंक हैं। यानी इंग्लैंड को सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए सिर्फ जीत की दरकार है। वहीं श्रीलंका जीता तो वह खुद अंतिम चार का टिकट भले ही नहीं पाएगा, लेकिन इंग्लैंड का नेट रन रेट खराब कर ऑस्ट्रेलिया की मदद जरूर कर सकता है।

Exit mobile version