पुणे, 26 अक्टूबर। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम के स्पिन मूलक विकेट पर शनिवार को आशंकाओं के अनुरूप भारतीय बल्लेबाज कोई चमत्कार नहीं दिखा सके और करिश्माई मिचेल सैंटनर की असाधारण गेंदबाजी के सामने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन टीम इंडिया को 113 रनों की बड़ी पराजय झेलनी पड़ गई। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली और भारतीय धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया।
A tough loss for #TeamIndia in Pune.
Scorecard ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PlU9iJpGih
— BCCI (@BCCI) October 26, 2024
भारत का घरेलू टेस्ट सीरीज में 12 वर्षों का अपराजेय क्रम टूटा
दूसरी तरफ भारतीय टीम का घरेलू टेस्ट सीरीज में 12 वर्षों से चला आ रहा अपराजेय क्रम भी टूट गया। भारत को घर में आखिरी बार दिसम्बर, 2012 में एलिस्टेयर कुक की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। तब मेहमान टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। उसके बाद भारत ने घरेलू मैदान पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थी। अब भारत एक नवम्बर से मुंबई में प्रस्तावित तीसरे व अंतिम टेस्ट के जरिए सीरीज में हार का अंतर कम करना चाहेगा।
Moments in Pune! 📸#INDvNZ #CricketNation pic.twitter.com/glKvto4h22
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 26, 2024
कीवियों की ऐतिहासिक जीत के हीरो सैंटनर ने मैच में झटके 13 विकेट
फिलहाल कीवियों की इस ऐतिहासिक जीत के नायक निश्चित रूप से हैमिल्टन के 32 वर्षीय गेंदबाजी हरफनमौला सैंटनर ही रहे, जिन्होंने दो पारियों में 157 रन खर्च कर कुल 13 विकेट निकाले। पहली पारी में 33 रनों के अंशदान के अलावा सात शिकार करने वाले वामहस्त स्पिनर ने दूसरी पारी में भी 104 रन देकर छह विकेट झटकने के साथ मेजबानों को सस्ते में निबटाने में अहम भूमिका निभाई। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का उनसे बड़ा हकदार कोई और हो भी नहीं सकता था।
New Zealand’s third best Test match figures of all-time (13-157). A Player of the Match performance to help create history for New Zealand by Mitchell Santner! #INDvNZ #CricketNation #Cricket 📸 BCCI pic.twitter.com/6tFGh2Cxyf
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 26, 2024
दरअसल, टीम इंडिया की हार की पटकथा तो दूसरे ही दिन लिखी जा चुकी थी, जब धाकड़ सैंटनर के स्पिन जाल में उलझकर मेजबानों की पहली पारी 156 रनों पर बिखर गई थी और फिर कप्तान टॉम लाथम की अगुआई में उपयोगी पारियों से कीवियों ने शुक्रवार की शाम अपनी कुल बढ़त 301 रनों तक पहुंचा दी थी।
न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा था 359 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी पिछली शाम के स्कोर 5-198 से आगे बढ़ती हुई आज 255 रनों पर थमी तो भारत के सामने जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य था। चौथी पारी में 350 से ज्यादा का लक्ष्य तो वैसे भी कठिन ही होता है, लेकिन पहली पारी में हुई दुर्गति देखते हए कोई करिश्मा ही रोहित शर्मा एंड कम्पनी को बचा सकती थी।
Yashasvi Jaiswal on the charge! ⚡️ ⚡️
A quickfire FIFTY – his 8th in Tests! 👏 👏
He & Shubman Gill also complete a solid half-century stand 🤝
Live ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9RjrqqwB2y
— BCCI (@BCCI) October 26, 2024
यशस्वी व जडेजा को छोड़ अन्य कोई दम नहीं दिखा सका
फिलहाल ओपनर यशस्वी जायसवाल (77 रन, 65 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) व हरफनमौला रवींद्र जडेजा (42 रन, 84 गेंद, दो चौके) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज ज्यादा दम नहीं दिखा सका और सैंटनर एवं उनके साथी स्पिनरों के सामने भारतीय पारी तीसरे सत्र के दौरान 60.2 ओवरों में 245 रनों पर समाप्त हो गई।
Best match figures by visiting player in test in India
14-225 Ajaz Patel (NZ) at Mumbai 2021
13-106 Ian Botham (ENG) at Mumbai 1980
13-157 Mitchell Santner (NZ) at Pune 2024#INDvNZ— Francis Payne (@FPayne100) October 26, 2024
यशस्वी ने तीसरे सर्वोच्च स्कोरर शुभमन गिल (23 रन, 31 गेंद, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट पर 62 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की। भारतीय पारी के शुरुआती छह में पांच विकेट लेने वाले सैंटनर के अलावा वामहस्त स्पिनर एजाज पटेल (2-43) व ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स (1-60) ने अन्य तीन विकेट लिए जबकि ऋषभ पंत खाता खोले बिना रन आउट हुए।
The #WTC25 race is on after New Zealand, Pakistan achieve big wins in their respective Tests.
Full table ➡️ https://t.co/Q822q1TYKB pic.twitter.com/LhEywM1ztd
— ICC (@ICC) October 26, 2024
गेंदबाजों को मिले 38 विकेटों में से 37 स्पिनरों के हाथ लगे
कुल मिलाकर इस मैच में स्पिनर्स के वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि दोनों पारियों में गिरे 40 विकेटों में से 37 स्पिनर्स के हाथ लगे। दो बल्लेबाज रन आउट हुए तो किसी पेसर को मिली इकलौती सफलता टिम साउदी के हाथ लगी। न्यूजीलैंड की पहली पारी के सभी 10 विकेट वॉशिंगटन सुंदर (सात) व रविचंद्रन अश्विन (तीन) ने बांटे। मेहमानों की दूसरी पारी में भी सुंदर (4-56), जडेजा (3-72) व अश्विन (2-97) ने आपस में नौ विकेट बांटे जबकि अंतिम बल्लेबाज रन आउट हुआ। वहीं भारत की पहली पारी में सैंटनर (सात) व ग्लेन फिलिप्स (दो) ने आपस में नौ विकेट बांटे थे।