Site icon hindi.revoi.in

ICC महिला टी20 विश्व कप : न्यूजीलैंड पहली बार चैम्पियन, खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका 32 रनों से परास्त

Social Share

दुबई, 20 अक्टूबर। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार की रात ICC महिला टी20 विश्व कप के नए चैम्पियन का अभ्युदय हो गया, जब न्यूजीलैंड ने खिताबी मुकाबले में एमेलिया केर के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से हरा दिया।

न्यूजीलैंड की खिताबी सफलता में एमेलिया केर का हरफनमौला प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने सिक्के की उछाल भले ही गंवा दी, लेकिन उनकी टीम ने एमेलिया केर (43 रन, 38 गेंद, चार चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर 158 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में 24 वर्षीया लेग स्पिनर वेलिंगगटनवासी एमेलिया (3-24) सहित अन्य गेंदबाजों ने गत उपजेता दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 126 रनों तक ही सीमित कर दिया।

यद्यपि यह तो पहले से तय था कि जो भी टीम फाइनल जीतेगी, वह पहली बार ट्रॉफी चूमेगी। इसकी वजह थी कि प्रतियोगिता के पिछले आठ संस्करणों की विजेता टीमों – ऑस्ट्रेलिया (छह बार), इंग्लैंड व वेस्टइंडीज (एक-एक बार) की चुनौती पहले ही समाप्त हो चुकी थी।

फाइनल के तीसरे प्रयास में सफल हुई न्यूजीलैंड की टीम

प्रतियोगिता के 15 वर्षों के इतिहास में पहले दो संस्करणों (2009 व 2010) की उपजेता न्यूजीलैंड टीम तीसरी बार फाइनल खेलने उतरी थी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर पिछले वर्ष घरेलू मैदान पर फाइनल में उसके हाथों हुई हार का हिसाब चुकाने के साथ लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा था। फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम खेल के प्रत्येक पहलू में बीस साबित हुई।

वोलवार्ट व ब्रिट्स के बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए 51 रनों की भागीदारी

हालांकि चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत ठीक रही थी, जब कप्तान लॉरा वोलवार्ट (33 रन, 27 गेंद, पांच चौके) व तजिम ब्रिट्स (17 रन, 18 गेंद, एक चौका) ने पहले विकेट के लिए 41 गेदों पर 51 रन जोड़ दिए। लेकिन फ्रांस जोंस ने बिट्स को लौटाकर गेट खोला तो फिर एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। केर ने 10वें ओवर में वोलवार्ट सहित दो बल्लेबाजों को चलता कर विपक्षी बल्लेबाजों को गहरे दबाव में ला दिया। उनके अलावा रोसमेरी मेयर (3-25) ने भी दक्षिण अफ्रीकियों को क्षति पहुंचाई।

 

एमेलिया की उपयोगी भागीदारियां न्यूजीलैंड के काम आई

इसके पूर्व न्यूजीलैंड ने जॉर्जिया प्लिमर (9) के रूप में पहला विकेट भले ही दूसरे ही ओवर में 16 के स्कोर पर गंवा दिया, लेकिन उसके बाद ओपनर सूजी बेट्स (32 रन, 31 गेंद, तीन चौके) के साथ मिलकर केर ने मोर्चा संभाला और स्कोर 53 तक पहुंचाया। बेट्स के बाद 11वें ओवर में सोफी डिवाइन (6) 70 के योग पर लौटीं तो केर व ब्रूक हैलिडे (38 रन, 28 गेंद, चौके) के बीच 57 रनों की भागीदारी आ गई।

स्कोर कार्ड

टीम को मजबूती प्रदान करने के बाद केर 19वें ओवर में लौटीं, जब एन. मलाबा (2-31) ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया। लेकिन मैडी ग्रीन (नाबाद 12 रन, छह गेंद, एक छ्क्का) व इसाबेला गेज (नाबाद तीन रन) ने अंतिम सात गेंदों पर 18 रन ठोकते हुए दल को 160 के निकट पहुंचा दिया। अंत में यह स्कोर पर्याप्त साबित हुआ। केर को फाइनल के अलावा टूर्नामेंट का भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया, जिन्होंने 135 रन बनाने के अलावा कुल 15 विकेट निकाले।

Exit mobile version