Site icon Revoi.in

टी20 विश्व कप क्रिकेट : पाकिस्तान 13 वर्षों बाद फाइनल में, बाबर-रिजवान की शतकीय भागीदारी के सामने न्यूजीलैंड पस्त

Social Share

सिडनी, 9 नवम्बर। कप्तान बाबर आजम (53 रन, 42 गेंद, सात चौके) ऐन वक्त पर फॉर्म पर लौटे और सहयोगी ओपनर मोहम्मद रिजवान (57 रन, 43 गेंद, पांच चौके) के साथ उनकी शतकीय भागीदारी का यह नतीजा हुआ कि पाकिस्तान ने बुधवार को यहां टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पांच गेंदों के शेष रहते सात विकेट से हराकर 13 वर्षों बाद फाइनल में प्रवेश कर लिया।

आखिरी बार 2009 में फाइनल खेलकर चैंपियन बना था पाकिस्तान

पाकिस्तान ने आखिरी बार 2009 में फाइनल खेला था और उस दौरान वह खिताब जीतने में सफल रहा था। अब गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया एडिलेड ओवल में गत उपजेता इंग्लैंड से खेलेगी। यदि इस मैच में रोहित एंड कम्पनी जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो प्रशंसकों को 13 नवम्बर को मेलबर्न में दो चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच खिताबी जंग देखने को मिल सकती है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल के नाबाद अर्धशतक (53 रन, 35 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व कप्तान केन विलियम्सन (46 रन, 42 गेंद, एक छक्का, एक चौका) की उपयोगी पारियों से चार विकेट पर 152 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवरों में तीन विकेट पर 153 रन बना लिए।

बाबर व रिजवान के नाम शतकीय भागीदारी का अनूठा रिकॉर्ड

सामान्य लक्ष्य के सामने बाबर आजम व मो. रिजवान ने पाकिस्तान को ठोस शुरुआत दी। इस क्रम में बाबर ने जहां इस प्रारूम में 30वां पचासा जड़ा वहीं रिजवान के बल्ले से इस वर्ष का 10वां व कुल 23वां अर्धशतक निकला। दोनों के बीच 76 गेंदों पर 105 रनों की साझेदारी से ही पाकिस्तान ने जीत की राह पकड़ ली। दिलचस्प यह रहा कि बाबर व रिजवान की टीम ऐसी पहली सलामी जोड़ी बन गई, जिसके नाम टी20 विश्व कप में तीन शतकीय भागीदारियां हो गईं।

हालांकि ट्रेंट बोल्ट (2-33) ने बाबर और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रिजवान दोनों को ही लौटाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। लक्ष्य से दो रनों के फासले पर मो. हारिस (30 रन, 26 गेंद, एक छक्का, दो चौके) भी लौट गए। लेकिन शान मसूद (नाबाद 3) ने दल की जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।

कीवी कप्तान विलियम्सन व मिचेल के बीच 68 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व न्यूजीलैंड की पारी में शाहीन शाह अफरीदी (2-24) को तीसरी ही गेंद पर झटका दिया, जब फिन एलन (4) पगबाधा हो गए। उसके बाद डेवोन कॉनवे (21 रन, 20 गेंद, तीन चौके) रन आउट हुए तो आठवें ओवर में ग्लेन फिलिप्स (6) मो. नवाज के शिकार हो गए (3-49)। हालांकि कप्तान विलियम्सन व मिचेल ने 50 गेंदों पर 68 रनों की साझेदारी से दल को कुछ रन प्रदान किए।

स्कोर कार्ड

शाहीन ने विलियम्सन को बोल्ड मारकर यह भागीदारी तोड़ी। जेम्स नीशम (नाबाद 16 रन, 12 गेंद, एक चौका) ने टीम को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया, लेकिन बाद में यह स्कोर अपर्याप्त साबित हुआ।