Site icon hindi.revoi.in

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे पहले मनाया गया नव वर्ष का जश्न, आतिशबाजी के साथ हुआ 2024 का स्वागत

Social Share

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर। भारत में नव वर्ष आने में अभी कुछ घंटे बचे हुए हैं। लेकिन, दुनिया के कुछ हिस्सों में 2024 का आगाज हो चुका है। इनमें सबसे पहले न्यूजीलैंड में नव वर्ष का जश्न शुरू हुआ, जहां आतिशबाजी के बीच धूमधाम से 2024 का स्वागत किया गया। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में लोग नए वर्ष के जश्न में झूम उठे।

ऑकलैंडवासियों ने स्काई टॉवर पर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया

न्यूजीलैंड में सबसे पहले न्यू ईयर आरंभ हो चुका है। ऑकलैंड में लगभग 17 लाख लोगों ने न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची संरचना स्काई टॉवर पर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। हालांकि रविवार को दिन में हल्की बारिश हुई, लेकिन इससे लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं रही।

सिडनी हॉर्बर आतिशाबाजी और लाइट शो से गुलजार हो उठा

वहीं कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया में नए वर्ष का जश्न शुरू हुआ, जब सिडनी हॉर्बर आतिशाबाजी और लाइट शो से गुलजार हो उठा। रविवार की सुबह से ही सिडनी की सड़कों पर नए साल के जश्न में लोगों को सराबोर होते हुए देखा गया और रात होते ही सिडनी हॉर्बर पर आतिशबाजी देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

गौरतलब है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर अलग-अलग देशों में कई तरह की परंपराएं हैं। नीदरलैंड्स में नए साल का आगाज समंदर के ठंडे पानी में डुबकी लगाकर किया जाता है जबकि चीन में एक महीने पहले से ही नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरु हो जाती हैं। वहीं इटली में तो लोग अपनी खिड़कियों से फर्नीचर बाहर फेंकते हैं।

वैसे प्रशांत महासागर का किरिबाती नया साल 2024 मनाने वाला पहला देश है। यह देश का सबसे बड़ा द्वीप, जिसे क्रिसमस द्वीप भी कहा जाता है। किरिबाती, जिसे किरिबास कहा जाता है, भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में एक विशाल क्षेत्र में फैले 33 प्रवाल द्वीप से मिलकर बना है।

Exit mobile version