Site icon hindi.revoi.in

Happy New Year 2025 : सिडनी में भव्य आतिशबाजी के साथ नववर्ष का जश्न

Social Share

सिडनी/ऑकलैंड, 31 दिसम्बर। पाताल नगरी ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 2024 को अलविदा कह दिया है और नववर्ष 2025 का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया है। सिडनी से तस्वीरें आई हैं, जहां लोग आतिशबाजी के साथ नए साल का भव्य स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए लोग सिडनी ओपेरा हाउस में एकत्र हुए। नए साल को गले लगाने वाले दुनिया के पहले प्रमुख शहरों में से एक होने के नाते, सिडनी की आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन हमेशा देखने लायक होता है, जो दुनिया भर से भारी भीड़ को आकर्षित करता है।

यहां इस वर्ष, शो और भी शानदार हुआ, जिसमें 80 अतिरिक्त फायरिंग पोज़िशन्स दर्शकों को एक व्यापक, अधिक जीवंत दृश्य अनुभव प्रदान कर रहे थे और पूरा बंदरगाह जगमग नजर आ रहा था। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ABC TV पर किया गया।

ऑकलैंड 2025 का स्वागत करने वाला पहला प्रमुख शहर बना

इससे पहले ऑकलैंड 2025 का स्वागत करने वाला पहला प्रमुख शहर बना, जहां हजारों लोग नए साल का इंतजार कर रहे हैं और न्यूजीलैंड की सबसे ऊंची संरचना, स्काई टॉवर, और शानदार डाउनटाउन लाइट शो से रंग-बिरंगी आतिशबाजी का आनंद लेते दिखे।

हजारों लोग शहर के बीचों-बीच उमड़ पड़े या आतिशबाजी के शानदार नजारे देखने के लिए शहर की ज्वालामुखी चोटियों पर चढ़ गए और ऑकलैंड की मूल जनजातियों को पहचानने के लिए लाइट डिस्प्ले किया। यह 50 लाख की आबादी वाले देश में माओरी अधिकारों को लेकर विरोध प्रदर्शनों के एक साल बाद हुआ है।

Exit mobile version