Site icon hindi.revoi.in

टीकाकरण का नया विश्व रिकॉर्ड : एक दिन में 88.13 लाख लोगों ने ली वैक्सीन, कुल संख्या 55.47 करोड़ से पार

Social Share

नई दिल्ली, 17 अगस्त। कोरोना महामारी के खिलाफ युद्धस्तर पर जारी लड़ाई में केंद्र व राज्य सरकारों के अथक प्रयासों के बीच सोमवार को टीकाकरण का नया विश्व रिकॉर्ड देखने को मिला, जब दिनभर में 88 लाख से ज्यादा कुल 88,13,919 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार देशभर में 16 अगस्त तक 55.47 करोड़ से ज्यादा कुल 55,47,30,609 लोग टीके की खुराक ले चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में 16 अगस्त के टीकाकरण अभियान को ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया है। ज्ञातव्य है कि गत सात जून को टीकाकरण के वर्तमान चरण की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों को स्वयं टीका लगाने और अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया था, जो कोविड19 वैक्सीन लेने के लिए पात्र हैं।

टीकाकरण की गति और दायरा बढ़ाने के लिए केंद्र प्रतिबद्ध

मंत्रालय ने कहा कि यह उपलब्धि COVID-19 महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में भारत के लोगों द्वारा सरकार में रखे गए भरोसे को दर्शाती है। केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी COVID19 टीकाकरण अभियान की गति और विस्तार के दायरे में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए वैक्सीन उपलब्धता की 15 दिनों की अग्रिम दृश्यता के माध्यम से टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है ताकि उनके द्वारा बेहतर योजना बनाई जा सके और वैक्सीन आपूर्ति को सुव्यवस्थित किया जा सके।

बीते 57 दिनों में 26.60 करोड़ लोगों को दी गई खुराक

वैसे तो देश में टीककरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी,लेकिन सात जून को पीएम की घोषणा के उपरांत अभियान का मौजूदा चरण गत 21 जून को शुरू हुआ था और उसी दिन विश्व रिकॉर्ड 86.16 लाख से ज्यादा कुल 86,16,373 लोगों को वैक्सीन दी गई थी। अब सोमवार को वह रिकॉर्ड भी टूट गया। इस प्रकार 21 जून से अब तक 57 दिनों में 26.59 करोड़ से ज्यादा कुल 26,59,64,408 लोग टीकाकरण का लाभ ले चुके हैं।

वयस्क भारतीयों में 13% ने ले ली है टीके की दोनों खुराक

मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी है कि देश की 46 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि सभी वयस्क भारतीयों में से 13% ने टीके की दोनों खुराक प्राप्त कर ली हैं और वे COVID-19 से सुरक्षित हैं।

Exit mobile version