Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना टीकाकरण का नया विश्व रिकॉर्ड, पहली बार एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा डोज

Social Share

नई दिल्ली, 28 अगस्त। कोविड-19 महामारी से लड़ाई के क्रम में भारत ने शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया, जब पहली बार दिनभर में एक करोड़ से ज्यादा कुल 1,03,35,290 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी गई। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान के तहत 224 दिनों में अब तक 62 करोड़ से ज्यादा कुल 62,29,89,134 लोग वैक्सीन का लाभ ले चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को पूर्वाह्न यह जानकारी साझा की।

पीएम मोदी बोले – ऐतिहासिक उपलब्धि

पीएम मोदी ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘आज रेकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है। एक करोड़ के आंकड़े को पार करना ऐतिहासिक उपलब्धि है। वैक्सीन लगवाने वाले और वैक्सिनेशन अभियान को सफल बनाने वाले लोगों को बधाई।’

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास। यह वही प्रयास है, जिससे देश ने एक दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। स्वास्थ्यकर्मियों का अथक परिश्रम और PM नरेंद्र मोदी जी का #SabkoVaccineMuftVaccine का दृढ़ संकल्प रंग ला रहा है।’

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘1 दिन में 1 करोड़ वैक्सीन! ये आंकड़ा नए भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति व अपार क्षमता का प्रतिबिंब है।’

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से अब तक 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 23,84,30,359 लोगों को पहली खुराक दी गयी है वहीं 2,46,73,492 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। इसी प्रकार 45-49 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 18 करोड़ और 60 या उससे ज्यादा आयु वर्ग के लगभग 13 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी चुकी है।

देश में अब तक 51.68 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच

 

 

इस बीच आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को देशभर में 17.61 लाख से ज्यादा लोगों के सैम्पल की जांच की गई। इसके साथ ही देश में 27 अगस्त तक 51.68 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है।

Exit mobile version