Site icon hindi.revoi.in

ओमिक्रॉन का खतरा : 10 दिनों में 38 देशों तक फैल चुका है कोरोना का नया वैरिएंट, एक भी मौत नहीं

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 4 दिसंबर। कोविड-19 के नए और 10 गुना तेजी से फैल रहे वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ 10 दिनों में ही 35 देशों तक पहुंच चुका है। भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में इस वैरिएंट के 400 से ज्यादा केस हैं। लेकिन राहत की खबर यह है कि अब तक इस संक्रमण से एक भी मौत का खबर नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डब्ल्यूएचओ के एक प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने ओमिक्रॉन से संबंधित मौतों की रिपोर्ट नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि यह निर्धारित करने में कई सप्ताह लग सकते हैं कि ओमिक्रॉन का प्रभाव कितना गहरा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका के भी कई राज्यों में यह कोरोना के नए वैरिएंट के माममले मिल रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि ओमिक्रॉन की पुष्टि उन हवाईवासियों में भी की गई, जिन्हें टीका नहीं लगाया गया था, जिन्होंने हाल ही में कहीं भी यात्रा नहीं की थी। विशेषज्ञ इस समय अध्ययन कर रहे हैं कि ओमिक्रॉन कितना संक्रामक और खतरनाक है।

देखा जाए तो अफ्रीका से निकलकर यूरोप और अमेरिका के बाद अब इस संक्रमण का एशिया में भी फैलना शुरू हो गया है। इस क्रम में भारत के बाद मलेशिया, सिंगापुर और श्रीलंका में भी दक्षिण अफ्रीका से लौटे यात्रियों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। हालांकि इस संक्रमण से अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version