Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : त्रिकूट पहाड़ियों के जंगल में आग के चलते माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा का नया रूट बंद

Social Share

जम्मू, 18 मई। माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए नया रूट बंद कर दिया गया है। त्रिकूट की पहाड़ियों के जंगल में लगी आग इसकी वजह बताई जा रही है।

यात्रा के पुराने रूट पर कोई असर नहीं

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से बताया गया है कि आग के कारण साधवानी बरतते हुए माता वैष्णो देवी यात्रा का नया रूट बंद कर दिया गया है। हालांकि इससे पुराने रूट पर कोई असर नहीं पड़ा है और यह रूट पहले की तरह जारी है।

नए रूट के साथ हेलीकॉप्टर सर्विस भी कुछ दिनों के लिए स्थगित

श्राइन बोर्ड की ओर से बताया गया कि त्रिकूट पहाड़ियों के जंगल में आग लगने के कारण बैटरी कार सर्विस वाला रूट कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है। यह आग रविवार शाम को सांझी छत के हेलीपैड के पास वाले इलाके में लगी थी, जिसके कारण नए रूट के साथ हेलीकॉप्टर सर्विस भी कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिकूट पहाड़ियों में तेज हवाओं और कम दृश्यता जैसी समस्या देखी जा रही है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस रूट से यात्रा पर रोक लगाई गई है। इससे पहले गत 13 मई को श्रद्धालुओं से भरी एक बस में भी हादसा हो गया था, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

Exit mobile version