Site icon Revoi.in

विराट कोहली के नाम नया रिकॉर्ड : टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

Social Share

एडिलेड, 10 नवम्बर। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को यहां टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जिम्मेदाराना अर्धशतकीय पारी (50 रन, 40 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के दौरान नया रिकॉर्ड बनाया और अपना 42वां रन बनाते ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

पंड्या ने भी ठोका तूफानी पचासा, भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 रनों का लक्ष्य

एडिलेड ओवल में सिक्के की उछाल गंवाने वाले भारत ने कोहली के बाद हार्दिक पंड्या के बल्ले भी निकले तूफानी पचासे (63 रन, 33 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) की मदद से छह विकेट पर 168 रन बनाए। इस मैच की विजेता टीम 13 नवम्बर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान से फाइनल खेलेगी।

देखा जाए तो भारत की शुरुआत धीमी रही और उसने पॉवरप्ले में केएल राहुल (5) का विकेट खोकर 38 रन बनाए थे जबकि 10 ओवरों में स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 62 रन थे। कप्तान रोहित शर्मा (27 रन, 28 गेंद, चार चौके) दो जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और क्रिस जॉर्डन (3-43) की गेंद पर लौट गए जबकि पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव (14 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके (3-75)।

कोहली व हार्दिक के बीच 61 रनों की साझेदारी

फिलहाल मौजूदा विश्व कप के छह मैचों में चौथा अर्धशतक जड़ने वाले कोहली ने हार्दिक के साथ 40 गेंदों पर 61 रन जोड़कर दल को गति पकड़ाई। विराट के लौटने के बाद हार्दिक ने रफ्तार पकड़ी और ऋषभ पंत (6 रन) व रविचंद्रन अश्विन (0) की मौजूदगी में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए दल को 168 तक पहुंचाया।

स्कोर कार्ड

जॉर्डन की अंतिम गेंद पर हिट विकेट होने से पहले पंड्या की यह तूफानी पारी ही थी कि भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 68 रन और अंतिम 18 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए।