Site icon hindi.revoi.in

विम्बलडन टेनिस : ऑल इंग्लैंड क्लब में नई मलिका की ताजपोशी तय, क्रेचिकोवा व पाओलिनी में होगी खिताबी भिड़ंत

Social Share

लंदन, 11 जुलाई। चर्च रोड स्थित ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्राकेट क्लब की घसियाली सतह पर गुरुवार की शाम नई मलिका की ताजपोशी तय हो गई, जब चेक गणराज्य की बारबरा क्रेचिकोवा और इतालवी जैस्मिन पाओलिनी पहली बार वर्ष की तीसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा यानी विम्बलडन चैम्पियनशिप के फाइनल में जा पहुंचीं।

क्रेचिकोवा ने पूर्व चैम्पियन रिबाकिना को स्तब्ध किया

सेंटर कोर्ट पर खेले गए दूसरे महिला एकल सेमीफाइनल में 31वीं सीड लेकर उतरीं 28 वर्षीया बारबरा क्रेचिकोवा ने एक सेट से पिछड़ने के बाद असाधारण वापसी की और 2022 की विजेता चतुर्थ वरीय कजाख स्टार एलेना रिबाकिना को स्तब्ध करते हुए दो घंटे सात मिनट की रोमांचक कश्मकश 3-6, 6-3, 6-4 से अपने नाम कर ली।

गैरवरीय वेचिक को हरा इतालवी पाओलिनी लगातार दूसरे मेजर फाइनल में

सातवीं सीड जैस्मीन पाओलिनी ने भी पहले सेमीफाइनल में गैर वरीय क्रोएशियाई डोना वेकिच के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की और दो घंटे 51 मिनट का रोमांचक संघर्ष 2-6, 6-4, 7-6 (10-8) से जीत लगातार दूसरे मेजर फाइनल में प्रवेश किया।

आज खेले जाएंगे पुरुष एकल सेमीफाइनल

इस बीच शुक्रवार को पुरुष एकल सेमीफाइनल खेले जाएंगे।  सात बार के पूर्व चैम्पियन व विश्व नंबर दो सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच का पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे 22 वर्षीय इतालावी लोरेंजो मुसेटी से सामना होगा। 37 वर्षीय जोकोविच जहां प्रभावशाली करिअर की 25वीं मेजर उपाधि के लिए प्रयासरत हैं वहीं 25वीं रैंकिंग के मुसेटी पहली बार किसी मेजर में चौथे दौर से आगे बढ़े हैं।

दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा विम्बलडन व फ्रेंच ओपन विजेता तीसरी सीड स्पेन के 21 वर्षीय स्टार कार्लोस अलकराज गार्फिया व पांचवें वरीय रूसी डेनिल मेडवेडेव आमने-सामने होंगे। वर्ष 2021 के अमेरिकी ओपन चैम्पियन 28 वर्षीय मेडवेडेव ने क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर एक इतालवी यानिक सिनर की चुनौती तोड़ने के साथ यहां लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल खेलने का हक पाया है। वह पिछले वर्ष यूएस ओपन और इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी उपजेता रहे हैं।

Exit mobile version