Site icon hindi.revoi.in

दुबई में सजेगा मसाला क्रिकेट का नया बाजार : इंटरनेशनल लीग टी20 में 6 टीमों के बीच खेले जाएंगे 34 मैच

Social Share

दुबई, 23 नवम्बर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आसमान छूती लोकप्रियता के बीच दुनिया के कई देशों में मसाला क्रिकेट या फटाफट क्रिकेट का आयोजन होने लगा है। इसी क्रम में अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई शहर में क्रिकेट के सबसे छोटे संस्करण का नया बाजार सजने जा रहा है। इसका नाम रखा गया है – इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएल टी20)।

आईएल टी20 में प्रत्येक टीम 4 प्लेऑफ मैचों से पहले दो बार एक-दूसरे से खेलेगी

आईएल टी20 में अगले वर्ष 13 जनवरी से शुरू हो होगी, जिसमें कुल छह टीमों के बीच 34 मैच खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को होगा। इस लीग में प्रत्येक टीम चार प्लेऑफ मैचों से पहले दो बार एक-दूसरे से खेलेगी।

आईएल टी20 की अधिकतर फ्रेंचाइजी टीमों की मालिक भारतीय कम्पनियां

आईएल टी20 की अधिकतर फ्रेंचाइजी की मालिक भारतीय कम्पनियां हैं। इनमें आईपीएल टीम जैसे कि मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मालिक भी शामिल हैं। इन टीमों अबु धाबी नाइट राइडर्स (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेजर्ट वाइपर्स (लांसर कैपिटल), दुबई कैपिटल्स (जीएमआर), गल्फ जाएंट्स (अडानी स्पोर्ट्सलाइन), एमआई अमीरात (रिलायंस इंडस्ट्रीज) और शारजाह वारियर्स (कैप्री ग्लोबल) शामिल हैं।

फ्रेंचाइजी टीमों में 84 अंतरराष्ट्रीय और 24 यूएई आधारित खिलाड़ी शामिल

फ्रेंचाइजी टीमों में 84 अंतरराष्ट्रीय और 24 यूएई आधारित खिलाड़ी शामिल हैं। इस लीग में सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, ट्रेंट बोल्ट, एलेक्स हेल्स, मोईन अली, वानिन्दु हसरंगा, मुजीब उर रहमान और सिकंदर रजा जैसे क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका की नई T20 लीग 10 जनवरी से 11 फरवरी, 2023 तक निर्धारित हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिसम्बर में शुरू होने वाली और चार फरवरी तक चलने वाली बिग बैश लीग भी उस समय जारी रहेगी। बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग भी नौ फरवरी से शुरू होंगी।

Exit mobile version